प्री बेड शूटिंग का बहिष्कार का समर्थन, सोलर लोकार्पण एवं गीता कक्षा का शीघ्र शुभारंभ
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025
जोधपुर। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत श्री अग्रसेन संस्थान में जयंती पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
संस्थान अध्यक्ष उमेश लीला एवं सचिव अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री मनोज कुमार गर्ग, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अतुल भंसाली, विधायक जोधपुर, स्वागताध्यक्ष श्री विष्णु मित्तल एवं अतिथि के रूप में श्री राजेंद्र पालीवाल भाजपा जिला अध्यक्ष, श्री सत्यनारायण अग्रवाल, श्री गौरी शंकर बंसल, श्री ओमप्रकाश सिंघल, श्री सुरेश गोयल, श्री नवनीत अग्रवाल, श्री महेश लीला, श्री उमेश कुमार अग्रवाल उपस्थित थे सभी अतिथियों का साफा, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों द्वारा भवन के नवनिर्मित सोलर प्लांट का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार गर्ग ने आह्वान किया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के समर्पण के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं है और यह बात श्री अग्रसेन संस्थान में परिलक्षित होती है जहां धीरे-धीरे करके सर्व समाज उपयोगी इस भवन का विस्तार किया गया है। इससे पूर्व समारोह के स्वागत अध्यक्ष श्री विष्णु मित्तल ने सभी अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत किया।
संस्थान अध्यक्ष उमेश लीला ने नए विस्तार कार्यों, नए बने कमरों, फिजियो होम्यो सेंटर एवं नई गतिविधियों के बारे में बताया तथा समाज की कुरीति प्री वेडिंग शूटिंग का बहिष्कार करने का आवाहन किया जिसे उपस्थित जनसमूह ने हाथ उठाकर समर्थन किया। उन्होंने विधायक श्री अतुल भंसाली जी को कहा कि संस्थान को एक बड़ा समाज जन उपयोगी भवन बनाने के लिए सरकार से जमीन की आवश्यकताहै।
संस्थान सचिव अनिल कुमार सिंघल ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि संस्थान में प्रत्येक कार्य पारदर्शी है जिसके कारण संस्थान द्वारा किए गए किसी भी निवेदन को समाज द्वारा तत्परता से पूर्ण किया जाता है जिसका उदाहरण आज लोकार्पित सोलर प्लांट है। यह भवन समाज के सभी कार्यों के लिए सदैव उपलब्ध है तथा सार्वजनिक धार्मिक कार्यों के लिए रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाता हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अतुल भंसाली ने कहा कि वह समाज के सभी कार्यों के लिए सदैव उपलब्ध है तथा आपके द्वारा नई जमीन के प्रार्थना पत्र को भी प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार कर जमीन का आवंटन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज सभी क्षेत्र में अपना वर्चस्व रखता है परंतु राजनीतिक क्षेत्र में इसकी कमी है अतः समाज की नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए।
जयंती संयोजक राकेश कुमार बंसल सहसंयोजक अरविंद अग्रवाल, अरुण सिंघल ने बताया कि बताया कि छोटे-छोटे बालक बालिकाओं से लेकर युवतियों और महिलाओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों की गणेश वंदना, बार्बी डॉल डांस, वेलकम डांस, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, तांडव नृत्य, कत्थक और ऑपरेशन सिंदूर के अनुरूप आधार पर फौजी डांस सर्वप्रिय रहा को सभी द्वारा पसंद किया गया। श्री नवनीत अग्रवाल निदेशक ड्यून्स एविएशन अकादमी ने कहा कि मैं श्री अग्रसेन संस्थान के कार्यों को देखकर अभीभूत हु और आज इस स्टेज से यह घोषणा करता हूं कि मेरे एविएशन में समाज के बच्चों को प्राथमिकता प्रदान करूंगा।
संस्थान कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं मेला संयोजक हीरालाल मोदी ने बताया कि पूर्व में कक्ष निर्माण करने वाले भामाशाह श्री सुजीत मीनल पोद्दार का, तीसरी मंजिल की लॉबी के पुनर्निर्माण के लिए श्री महेश जी, श्री सुशील जी एवं श्री विनोद लीला का तथा द्वितीय ताल की लॉबी के लिए स्वर्गीय श्री मदन लाल जी जालानी की स्मृति में श्री गुरु कृपा चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री जगदीश बाबू अग्रवाल का सम्मान किया गया। स्टील उद्योग के क्षेत्र में श्री मेहुल मित्तल का अग्र अलंकरण सम्मान भी आज किया गया। जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे हिट द बॉल, गुब्बारा रेस, कबड्डी, लूडो, पिन पॉइंट, तीन टांग रेस, पोल डांस, भगवतगीता पठन पाठन, चम्मच रेस साथिया साथ निभाना, झींगा, म्यूजिकल गेम, वॉलीबॉल, चाइनीस चक्कर, सतोलिया, खो खो एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनके पुरस्कार भी प्रदान किए गए विशेष रूप से गीता की प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। आज के कार्यक्रम में समाज के गण मान्य व्यक्ति श्री रामजीलाल लीला,श्री नंद किशोर अग्रवाल, श्री दिलीप अग्रवाल, श्री सुरेश जी गोयल, श्री रमेश अग्रवाल, श्री दुलीचंद जी, श्री सतीश अग्रवाल, श्री महावीर अग्रवाल, श्री श्यामसुंदर जी अग्रवाल, श्री सुरेंद्र चमडिया, श्री महेश सिंघल, श्री जेपी गर्ग, श्री बालकिशन अग्रवाल, श्री पीडी अग्रवाल एवं समाज के अनेक गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सांस्कृतिक संध्या के प्रभारी श्री अरुण अग्रवाल एवं श्रीमती निर्मला गर्ग तथा सांस्कृतिक संध्या के कोरियोग्राफर श्री शंकर गुजराती का एवं एम ओ सी श्री डी के अग्रवाल, नवीन मित्तल का सम्मान किया गया।