पाली मारवाड़ स्टेशन का होगा कायाकल्प, 95 करोड़ रुपये की लागत से होगा पुनर्विकास – डीआरएम
डीआरएम त्रिपाठी ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने सोमवार को पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, वेटिंग रूम, बुकिंग, प्रतीक्षालय, स्टेशन अधीक्षक कक्ष एवं सर्कुलेटिंग एरिया का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि पाली मारवाड़ स्टेशन का कायाकल्प 95 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस पुनर्विकास कार्य में यात्री सुविधाओं को उच्च स्तरीय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्टेशन पुनर्विकास का टेंडर आवंटित कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि “स्वच्छता ही सेवा अभियान – 2025” के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कॉलोनियों एवं रेलवे ट्रैक पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
पाली में विशेष स्वच्छता अभियान
डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि 25 सितम्बर को पाली मारवाड़ स्टेशन पर आमजन के सहयोग से विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का प्लान कर रहे हैं। इस अवसर पर स्काउट-गाइड एवं विद्यालयों के समन्वय से वन्दे भारत, चित्रकला, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने हेतु विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत – स्वदेशी भारत” की अवधारणा को सशक्त बनाने के लिए रेलवे, स्कूलों में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम त्रिपाठी के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर अनुपम कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर नितेश कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।