भूतनाथ मंदिर सरोवर में अमावस्या पर हुआ मोक्षदायिनी तर्पण
श्रद्धालुओं ने किया पूर्वजों को नमन
जोधपुर। भूतनाथ मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में भूतनाथ मंदिर सरोवर में रविवार को आयोजित पितृ तर्पण कार्यक्रम श्रद्धा, विधि-विधान और आध्यात्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत माहौल में सम्पन्न हुआ। सर्वपितृ अमावस्या के इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने पितरों को तर्पण अर्पित करने के लिए सरोवर पहुंचे। पवित्र जल में आचमन कर, मंत्रोच्चार के साथ तर्पण कर श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी और मोक्ष की कामना की।
संस्था के प्रतिनिधि नरेन्द्र बोहरा ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए चार पारियों में तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तर्पण क्रमशः सुबह 7:30 बजे, 8:30 बजे, 9:30 बजे और दोपहर 12:00 बजे संपन्न हुआ। यह पूरा आयोजन आचार्य पं. अजय हर्ष के वैदिक आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति ने तिल,कुशा,पुष्प,चावल,तांबे की अंगुठियां, जनेऊ सहित सभी पूजा सामग्री, प्रसाद वितरण की आवश्यक व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम के दौरान भूतनाथ मंदिर सेवा समिति की ओर से आचार्य पं. अजय हर्ष का माल्यार्पण, शॉल एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
समिति के वरिष्ठ सदस्य गोविंदकिशन बोहरा ने यह सम्मान प्रदान किया। इसके अतिरिक्त पूरे श्राद्ध पक्ष (16 दिन) तक सेवा देने वाले अनिल बोहरा एवं सुनील पुरोहित ढबसा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समिति ने उनके अथक प्रयासों और सेवाभाव की सराहना की।
तर्पण कार्यक्रम के दौरान सरोवर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पिंडदान, जल तर्पण और मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने अपने पितरों को विदाई दी। कई श्रद्धालु भावुक नजर आए। लोगों ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से उन्हें अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा प्रकट करने और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करने का अवसर मिला। पूरे कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। शुद्ध, सात्विक प्रसाद पाकर श्रद्धालुओं ने समिति का आभार जताया और इस प्रकार के आयोजनों को लगातार आयोजित करते रहने की मांग की। भूतनाथ मंदिर सेवा समिति ने सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। समिति ने भविष्य में भी ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।