गुड़ा कलां विद्यालय में सरस्वती मंदिर का निर्माण, मूर्ति स्थापना के साथ हुआ हवन

भामाशाहों के सहयोग से हुआ कार्य, सम्मान समारोह में समाजजनों की रही उपस्थिति

गुड़ा कला (सोजत) ।स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा कलां में आज शुभ मुहूर्त में सरस्वती माता मंदिर का निर्माण कर विधिवत मूर्ति स्थापना की गई। इस अवसर पर भामाशाह ढगला राम, मोहन लाल, गंगा राम, कालू राम, राजू राम और जगदीश प्रजापत सहित उनके परिवारजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन से की गई, जिसके बाद माँ सरस्वती की प्रतिमा को मंदिर में स्थापित किया गया। कार्यक्रम में भंवर सिंह, दुर्गा राम मेवाड़ा, पंचायत समिति सदस्य तेजराज मेवाड़ा, केरनाथ, प्रधानाचार्य बाबूलाल मेड़तिया, छैला राम मेवाड़ा, संदीप कुमार यादव, पवन कुमार, बालकिशन लौहार, श्रवण सिंह, सज्जन सिंह, गोपाल राम, अनिता चौधरी, कुलदीप सिंह, भुण्डा राम, राज कंवर, राघवेन्द्र सिंह, महावीर सिंह चुण्डावत, हरि सिंह, कृष्णा चौहान और निखलेश पंवार सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भामाशाहों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों ने उनके योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में विद्या, संस्कृति और संस्कारों का समावेश करना था। सरस्वती मंदिर निर्माण से विद्यालय परिसर को एक आध्यात्मिक और प्रेरणादायक वातावरण मिला है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button