सोजत क्षेत्र के अमराराम गुर्जर बने मलावी में भारत के उच्चायुक्त
राष्ट्रपति से की औपचारिक भेंट
सोजत (पाली) । सोजत क्षेत्र के छोटे से गांव ढूंढा लांबोडी के निवासी और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी अमराराम गुर्जर ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। अफ्रीकी देश मलावी गणराज्य में भारत के नए उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त हुए अमराराम गुर्जर ने हाल ही में अपना कार्यभार ग्रहण किया।
IFS के 2008 बैच के अधिकारी अमराराम गुर्जर ने मलावी के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. लाज़ारस मैकार्थी चकवेरा से राजधानी लिलोंगवे स्थित कामुज़ु पैलेस में औपचारिक भेंट कर अपना परिचय पत्र (लेटर ऑफ क्रेडेंस) प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्टेट हाउस में एक विशेष भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मलावी की सेना की टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया।
समारोह के दौरान उच्चायुक्त अमराराम गुर्जर ने विजिटर्स बुक पर हस्ताक्षर किए और भारत तथा मलावी के बीच प्रगाढ़ मित्रता एवं सहयोग की भावना को और सुदृढ़ करने का विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जाएगा।
गौरतलब है कि अमराराम गुर्जर की यह उपलब्धि न केवल भारतीय विदेश सेवा के लिए गौरव की बात है, बल्कि सोजत क्षेत्र एवं विशेष रूप से ढूंढा लांबोडी गांव के लिए भी अत्यंत गर्व का विषय है।