पिछम धरा सूं मारा पीरजी पधारियां”-रामदेवरा में भक्ति की गूंज
सोजतरोड । नगर के बाबा रामदेव मंदिर में 14 वर्षों बाद बाबा की बीज पर सोमवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसका नाम रखा गया – “एक शाम बाबा रामदेव के नाम”।
संगीत, श्रद्धा और स्नेह की इस अनुपम संध्या का शुभारंभ सुंदरकांड मंडल द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य बाजार स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पहले भव्य संध्या आरती हुई, फिर भक्तों ने रिमझिम फुहारों के संग-संग भजनों की अमृतवर्षा का रसपान किया।
मुख्य मंच पर बायोसा बावजी मंदिर की गादीपति राजू देवी के सान्निध्य में गंगापुरी जी ने गणपति वंदना से शुरुआत की। जैसे ही भजन गायिका हेमा वैष्णव ने “पिछम धरा सूं मारा पीर जी पधारियां…” गाया, श्रद्धा का सागर उमड़ पड़ा — उपस्थित भक्तजन झूम उठे। जोधपुर से बाल कलाकार प्रिंस वैष्णव ने ढोलक और तबले पर लयबद्ध प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। विनोद सिनला, रमेश सारण, अशोक पंवार, और ज्ञानचंद के भजनों ने रात भर वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा। नरेन्द्र पुरी के सजीव मंच संचालन और अंत में पुजारी दीपक पुरी द्वारा कराई गई महाआरती ने इस संध्या को पूर्णता दी। कार्यक्रम में सुंदरकांड मंडल के करणसिंह, कमलसिंह, गजेन्द्र सोनी, आकाश बोराणा एवं माणक भाटी परिवार ने आयोजन में तन-मन-धन से सहयोग दिया। भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया। इस अद्भुत आयोजन ने रामदेव भक्तों के दिलों में फिर से भक्ति की ज्योत प्रज्वलित कर दी — एक यादगार शाम, जो वर्षों तक सोजतरोड की स्मृतियों में जीवित रहेगी।