लाइट्स, कैमरा, स्पॉटलाइट: शाहरुख़ खान और आर्यन खान ने नेटफ्लिक्स की नई सीरीज़ “द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड” का प्रीव्यू पेश किया

जोधपुर। नेटफ्लिक्स ने आज शाम शहर में “द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड” का प्रीव्यू पेश कर माहौल को रोशन कर दिया। यह आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू है, जो 18 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, इस सीरीज को आर्यन खान ने क्रिएट किया है और को-क्रिएटर्स बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान ने भी मिलकर इसे लिखा है।
नेटफ्लिक्स की “द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड”का प्रीव्यू एक तेज़-रफ़्तार शो की झलक दिखाता है, जो स्टाइलिश लेकिन हलचल भरी दुनिया में बना है। इसमें सेल्फ-अवेयर ह्यूमर और मज़ेदार चुटीला अंदाज़ देखने को मिलेगा। यह एक अंडरडॉग कहानी है, जो सवाल पूछती है: अपने सपनों को पाने के लिए आप कितनी दूर जाएंगे, क्या खोने को तैयार हैं, और क्या इस सफ़र में कुछ बॉलीवुड ‘बैडीज़’ (खलनायकों)का सामना कर पाएंगे?
शाहरुख़ खान ने अपने अनोखे अंदाज़ और मज़ाकिया शैली में इस शो की स्टारकास्ट का परिचय कराया। इनमें बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बंबा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, आन्या सिंह और विजयंत कोहली शामिल हैं। इनके साथ रजत बेदी और गौतमी कपूर भी इस सीरीज़ में नज़र आएंगे। सभी कलाकारों ने अपने किरदारों के बारे में जानकारी और इस बिंदास, बिना किसी-फिल्टर वाली सीरीज़ की शूटिंग के अनुभव को साझा किया।
एक यादगार पल में, जब माहौल जोश से भर गया, शाहरुख़ खान और आर्यन खान स्टेज पर आए और “द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड” की दुनिया से सबको रूबरू कराया। आर्यन खान ने कहानी बनाने की अपनी सोच साझा करते हुए कहा, “द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड” के ज़रिए, मैं एक ऐसी दुनिया बनाना चाहता था जो असली लगे, जहाँ चमक-धमक और संघर्ष दोनों हों, जहाँ महत्वाकांक्षा चमकें, अहंकार टकराएँ और जहाँ चीज़ें कभी वैसी न हों जैसी दिखाई देती हैं। नेटफ्लिक्स हमारे लिए एक बेहतरीन पार्टनर साबित हुआ, जिसने हमारी क्रिएटिव सोच को समझा और हमें यह कहानी वैसे ही पेश करने दी जैसे होनी चाहिए थी। रॉ, स्टाइलिश और ऐसा अनुभव जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा।”*
बार्ड ऑफ ब्लड, डार्लिंग्स, भक्षक, बेताल और क्लास ऑफ ‘83 के बाद यह नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड का छठा सहयोग है और अब तक का सबसे बोल्ड और नो-फिल्टर प्रोजेक्ट है।
शाहरुख़ खान ने कहा कि किसी नए कलाकार की सोच को उभरते देखना गर्व की बात है। उन्होंने कहा, “यह गर्व का पल है कि आर्यन अपनी सोच को इतनी स्पष्टता और धार के साथ पेश कर रहा है। यह एक ऐसी कहानी है जो तेज़, आत्मजागरूक और बेझिझक रूप से साहसिक है। मुझे पूरा विश्वास है कि नेटफ्लिक्स पर दर्शक इसके दिल से लेकर इसके स्टाइल तक, हर पहलू से जुड़ेंगे ।”
मोनिका शेरगिल, वाइस-प्रेसिडेंट – कंटेंट, नेटफ्लिक्स इंडिया ने कहा, “जब आर्यन खान ने अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू की सोच हमारे साथ साझा की, तभी हमें पता चल गया था कि यह कुछ बेहद खास और अलग करने वाला है। “द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड” एक मज़ेदार, बोल्ड और बिल्कुल नया अनुभव है, बॉलीवुड के लिए एक असली रोस्ट-एंड-टोस्ट। यह कहानी प्यार, ड्रामा, जुनून, महत्वाकांक्षा, परिवार और दोस्ती से भरपूर कहानी है। यह सीरीज़ हमारे विविध कंटेंट लाइनअप में एक शानदार जोड़ है और हमें गर्व है कि हम रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की बेहद प्रतिभाशाली टीम और शाहरुख़ खान के साथ इस सफ़र को आगे बढ़ा रहे हैं, जिनकी क्रिएटिव विरासत पूरी दुनिया में लाखों लोगों को प्रेरित करती है।”*
इस सीरीज़ का संगीत टी-सीरीज़ के लेबल से आने वाला है, जिसका बेसब्री से इंतज़ार है। संगीतकार शाश्वत सचदेव ने इसे कंपोज़ किया है, और साथ में गेस्ट कम्पोज़र्स के रूप में अनिरुद्ध रविचंदर और उज्ज्वल गुप्ता भी शामिल हैं।
पहली झलक ने यह दिखाया है कि यह शो महत्वाकांक्षा, ह्यूमर, ड्रामा और दिल को छू लेने वाली बातों का परफ़ेक्ट मिश्रण होगा, जो सभी आर्यन खान की डायरेक्टोरियल सोच में प्रस्तुत किया गया है।।
द बै**ड्स ऑफ़ बॉलीवुड— 18 सितंबर से केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा!
प्रोड्यूसर: गौरी खान
एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर: बॉनी जैन, अक्षत वर्मा
क्रिएटर और डायरेक्टर: आर्यन खान
को-क्रिएटर्स: बिलाल सिद्दीकी, मानव चौहान
राइटर्स: आर्यन खान, बिलाल सिद्दीकी, मानव चौहान
निर्माता: रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
कास्ट: बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बंबा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, आन्या सिंह, विजयंत कोहली, गौतमी कपूर और रजत बेदी

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button