हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोजत में निकली भव्य तिरंगा रैली
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजतसिटी। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत सोमवार को सोजत में उपखंड स्तरीय भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ सुबह 10 बजे उपखंड कार्यालय से हुआ, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक (चांदपोल गेट) तक पहुंची।
पूरे शहर में गूंजे देशभक्ति के नारे
रैली के दौरान स्कूलों के छात्र-छात्राएं, स्थानीय नागरिक, और जनप्रतिनिधि हाथों में तिरंगा लिए उत्साहपूर्वक शामिल हुए। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” जैसे नारों की गूंज और देशभक्ति गीतों से माहौल पूरी तरह देशप्रेम के रंग में रंग गया।
पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
रैली के मार्ग में जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर देशभक्ति की इस भावना का अभिनंदन किया।
शहीद स्मारक पहुंचकर सभी प्रतिभागियों ने शहीदों को नमन किया और देश के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
तिरंगे की दिलाई गई शपथ
इस अवसर पर तिरंगे के सम्मान की शपथ भी दिलाई गई, जिससे लोगों में राष्ट्रप्रेम और नागरिक जिम्मेदारी की भावना और मजबूत हुई।
जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस आयोजन में कई गणमान्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
विधायक शोभा चौहान
पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे
उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़
पालिका अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर निकुम
भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कीर्ति राजेश तंवर ,
एडवोकेट डॉ आनंदीलाल भाटी ,
समाज सेवी जुगल किशोर निकुंम, भाजपा उपाध्यक्ष राजेश तंवर ,
प्रधान धोबली देवी,
नगर पालिका ईओ पुरुषोत्तम पंवार ,
AEN विजय सिंह चौहान, प्रफुल ओझा, चंद्रशेखर श्रीमाली
सत्तुसिंह भाटी, विक्रम सिंह कोलपुरा ,
हितेश सोनी, राकेश पंवार, नरपत राज सोलंकी, सोहन मेवाड़ा, हनुवंत सिंह बारहठ, महेश सोनी, नरपतसिंह सोढ़ा,
गौतम तंवर, , तरुण सोलंकी,
महेश सोनी, नरपतसिंह सोढ़ा,
गणपत बोराणा, शेरू टॉक, विकास टॉक, ओम चौहान, सद्दाम हुसैन, विकास गहलोत, दिनेश उज्जवल, लक्की जोशी,हीरालाल,राकेश भटनागर ,
धीरज नागौरा, आकाश बोराणा सहित सैकड़ों आमजन।
यह आयोजन न सिर्फ राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश था, बल्कि स्वच्छता और जनजागरूकता की दिशा में भी एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।