“हिंदू सम्मेलन को लेकर श्रीफल पूजन का हुआ आयोजन
ढोल नगाड़ों से किया स्वागत
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत। आगामी 21 सितंबर को आयोजित होने वाले “हिंदू शंखनाद” (हिंदू सम्मेलन) की तैयारियों के तहत आज नगर में श्रीफल पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु-संत, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और आमजन मौजूद रहे।
श्रीफल पूजन कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ हुई। पूजन के बाद उपस्थित सभी लोगों ने हिंदू सम्मेलन की सफलता और समाज की एकता के लिए सामूहिक संकल्प लिया।हिंदू शंखनाद कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष सुरेश सीरवी ने पढ़कर सुनाया व बताया कि 21 सितंबर को होने वाला यह सम्मेलन हिंदू समाज की एकजुटता, संस्कृति संरक्षण और सामाजिक समरसता के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मंच से वक्ताओं ने हिंदू संस्कृति, परंपरा और मूल्यों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू शंखनाद केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह समाज को जागरूक और संगठित करने का एक अभियान है। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों और कस्बों से आए प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राजेश तंवर, कन्हैया लाल ओझा, सोहन मेवाड़ा, पदमराज टॉक,राजेंद्र शर्मा, कैलाश चावला, प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम सिंधी, दिलखुश गहलोत, संतोष सिंह जिला सत्संग प्रमुख रतन बंजारा, सोहन बंजारा,जिला उपाध्यक्ष भावना, प्रांत विधि प्रकोष्ठ सहसंयोजक नीलम सोनी मातृशक्ति संयोजिका पिंटू चावला,दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका रौनक, बजरंग दल नगर संयोजक विनीत, कमलेश एवं अन्य को कार्यकर्ता रहे मौजूद। कार्यक्रम का संचालन प्रांत मिलन प्रमुख गजेन्द्र सांखला जी ने किया एवं आभार व्यक्त जिला शिक्षा मंत्री मांगीलाल गहलोत ने किया।