तीन दिवसीय बाबा रामदेवजी की अमर कथा 18 से, पोस्टर का हुआ विमोचन
-बाबा रामदेव जी के जीवन व चमत्कारों को झांकियों से होंगी प्रस्तुति
जोधपुर। मारवाड़ के लोक देवता बाबा रामदेवजी की तीन दिवसीय अमर कथा का आयोजन 18 से 20 अगस्त तक रातानाडा सुभाष चौक स्थित घांची समाज बाबा रामदेव मंदिर में किया जाएगा। यह आयोजन श्री घांची समाज विकास समिति, रातानाडा के तत्वावधान में सर्व समाज के सहयोग से किया जाएगा।
समिति के कोषाध्यक्ष अशोक पंवार ने बताया, कथावाचक रेखा भाटी की ओर से रोजाना दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक कथा सुनाई जाएगी। इसका समापन 20 अगस्त को पूर्ण आरती के साथ होगा। स्थानीय पार्षद अशोक भाटी ने बताया, 18 अगस्त को सुबह 10 बजे से रातानाडा शिव मंदिर से बाबा रामदेव मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा के साथ बाबा रामदेवजी के जीवन व चमत्कारों की प्रस्तुति लाइव झांकियों से दी जाएगी। उपाध्यक्ष सूरज बोराणा ने बताया, आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया। बैठक में प्रकाश बोराणा, रमेश पंवार, रमेश सोलंकी, शंकरलाल भाटी, पंकज बोराणा, वीरू पंवार, आचुकी देवी, लीला बोराणा, रीना भाटी, शांति देवी, सीमा बोराणा व बबली भाटी सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे।