आचार्य हगामीलाल म.सा की 43वी पुण्यतिथि का आयोजन 12 अगस्त को
जोधपुर। श्री वर्धमान स्थानवासी जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में आचार्य हगामीलाल जी म.सा की 43वी पपुण्यतिथि पर आचार्य जयमल स्मृति भवन महामंदिर में आचार्य अभय मुनि म.सा आदि ठाणा 3 के सानिध्य में तेला तपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है , 12 अगस्त को सुबह 9 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा ।
मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाहर ने बताया कि आचार्य प्रवर की पुण्यतिथि निमित तेला तप की तपस्या आयोजन में नोरत लोढ़ा मुख्य अतिथि एवं समारोह अध्यक्ष सुरेन्द्र सुराणा, अभय साधना केंद्र के अध्यक्ष हेमचंद रांका, अखिल भारतीय नानक श्रावक संघ अजमेर के महामंत्री राकेश संचेती, अभय गुरु सेवा समिति अजमेर कोषाध्यक्ष अशोक चौधरी कार्यक्रम में शामिल होंगे । कार्यक्रम को लेकर वर्धमान स्थानवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष शांतिलाल, महामंत्री शांतिलाल लुंकड़, कोषाध्यक्ष कुशलराज डोसी, मालरक्षक गौतमचंद बोहरा, श्री नवकार नवयुवक मंडल, श्री केशर जैन महिला मंडल आदि तैयारियों में जुटे हुए है ।