ढुंढ़ा लांबोड़ी में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
उच्चायुक्त अमराराम गुर्जर और एसपी पूजा अवाना ने किया नेतृत्व, 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत सिटी। ढुंढ़ा लांबोड़ी गांव में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मलावी में भारत के उच्चायुक्त अमराराम गुर्जर और पाली की पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। अमराराम गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “मां के नाम एक पेड़” अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।
एसपी पूजा अवाना ने प्राकृतिक असंतुलन के खतरे को रेखांकित करते हुए वृक्षारोपण को समय की जरूरत बताया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने 1500 पौधे लगाने व उनकी देखरेख का संकल्प लिया। इस दौरान देवडुंगरी स्थित भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में भी पौधे लगाए गए।
समारोह में विभिन्न अधिकारी, समाजसेवी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश फैलाया गया। वही विभिन्न किस्मों के पौधे लगा उपस्थितजनों ने संकल्प लिया जहां पुलिस उपअधीक्षक जेठुसिंह करनोत, बगड़ी थानाधिकारी भंवरराम जेवलिया, पर्यावरणप्रेमी कमला गुर्जर, घेवर गुर्जर, सरपंच संतोष कंवर, समाजसेवी गौतम बाफना, मिश्रीलाल, केरनाथ, भंवरलाल सैणचा, मोहनलाल सीरवी, राजुराम मिर्धा, श्याम शर्मा, इस्माईल खां, सौरभ मेवाड़ा, नारायण फौजी, गोपाराम गुर्जर, सोहनलाल, वेनाराम, महेंद्र भारती, प्रकाश शर्मा उपस्थित थे। तत्पश्चात उच्चायुक्त गुर्जर, एसपी अवाना तथा पर्यावरणप्रेमी देवडुंगरी स्थित भगवान देवनारायण मंदिर परिसर पहुंच दर्शनलाभलेकर वहां भी वृक्षारोपण किया।