बेटियाँ हैं नए भारत की शक्ति और प्रेरणा : शेखावत

34 छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया

जोधपुर। जिला स्तरीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्कूटी वितरण कार्यक्रम शनिवार को श्री महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान प्रतापनगर में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता एवं संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री शेखावत ने कहा कि बेटियाँ आज न केवल परिवार, बल्कि पूरे राष्ट्र का मान बढ़ा रही हैं। जिन परिस्थितियों में उन्होंने सफलता अर्जित की है, वह साहस, संकल्प और सेवा भाव का प्रतीक है। उनमें भारत के भविष्य की झलक दिखाई देती है।
उन्होंने कहा कि अभावों में पली-बढ़ी बेटियाँ जब शिक्षा को सेवा का माध्यम बनाकर समाज के प्रति योगदान देती हैं, तो वह स्वयं नई क्रांति का सूत्रपात करती हैं। उनका आत्मविश्वास, मेहनत और समर्पण उन्हें प्रेरणा का स्रोत बनाता है। आज की बेटियाँ केवल सपना नहीं देख रही, बल्कि उसे साकार भी कर रही हैं।
श्री शेखावत ने कहा कि अमृत काल में भारत जिस बदलाव की ओर अग्रसर है, उसमें बेटियों की भूमिका निर्णायक होगी। वे बदलाव की वाहक और विकसित भारत की आधारशिला बन रही हैं।
उन्होंने विश्वास जताया कि 2047 तक जब भारत विकसित राष्ट्र बनेगा, तब उसकी सबसे सशक्त भूमिका इन बेटियों की होगी, जो अपने संकल्प और संघर्ष से समाज को नई दिशा दे रही हैं।
संसदीय कार्य मंत्री श्री पटेल ने कहा यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शैक्षणिक उन्नयन एवं युवा कल्याण के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा विद्यालय और महाविद्यालय तक सुगम पहुंच के लिए राज्य सरकार द्वारा केवल 18 माह में  काली बाई भील मेधावी छात्रा एवं देवनारायण स्कूटी योजना के तहत 32 हजार 907 स्कूटियों का वितरण और  10 लाख 51 हजार साइकिलों का वितरण किया गया है।
श्री पटेल ने कहा कि बच्चों के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी के महत्व को देखते हुए 89 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट और लैपटॉप का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के इसी क्रम में आरटीई के तहत 2 लाख से अधिक नव प्रवेशित विद्यार्थियों की 907 करोड़ रुपये फीस का पुनर्भरण किया गया है। उन्होंने कहा बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना में डेढ़ लाख रूपये की राशि दी जा रही है।
*शिक्षा मंत्री ने वर्चुअली जुड़कर दी शुभकामनाएं*
 कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने वर्चुअली जुड़कर छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
 विधायक सूरसागर श्री देवेन्द्र जोशी ने कहा राजस्थान सरकार बालिका शिक्षा के लिए अनेक योजनाएं चलाकर उन्हें शिक्षित और स्वावलंबी बना रही है।
इंदिरा प्रियदर्शिनी स्कूटी वितरण कार्यक्रम में सत्र 2021-22 के लिए 10 और 2022-23 के लिए 24 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई।
*ये रहे उपस्थित*
कार्यक्रम में नगर निगम दक्षिण के उप महापौर श्री किशन लड्डा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री ओम सिंह राजपुरोहित,श्री राजेन्द्र पालीवाल, श्री त्रिभुवन सिंह भाटी,श्री मनोहर लाल पुंगलिया सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button