सांवलिया सेठ मंदिर में रिकॉर्ड चढ़ावा: 204 किलो चांदी, 28 करोड़ से ज्यादा नकद और 1.4 किलो सोना प्राप्त

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार दान का नया रिकॉर्ड बना है। जुलाई माह में मंदिर को भक्तों से चढ़ावे के रूप में 204 किलो 500 ग्राम चांदी, 1 किलो 443 ग्राम सोना और कुल 28 करोड़ 32 लाख 45 हजार 555 रुपए नकद राशि प्राप्त हुई है।
मंदिर मंडल के सदस्य पवन तिवाड़ी के अनुसार, यह दान राशि मंदिर के भंडार (दानपात्र) और भेंट कक्ष के अलावा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुई है।
भंडार से : 410 ग्राम सोना और 80 किलो 500 ग्राम चांदी
भेंट कक्ष से: 1 किलो 33 ग्राम सोना और 124 किलो चांदी
ऑनलाइन व अन्य माध्यमों से नकद दान : 6 करोड़ 9 लाख 69 हजार 478 रुपए
इस बार की गिनती छह राउंड में पूरी हुई, जिसकी शुरुआत 23 जुलाई चतुर्दशी को हुई थी।
* पहले राउंड में: ₹7.15 करोड़
* दूसरे में: ₹3.35 करोड़
* तीसरे में: ₹7.63 करोड़
* चौथे में: ₹3 करोड़
* पांचवें में: ₹88.65 लाख
* और छठे राउंड में: ₹20.85 लाख की नकदी गिनी गई।
यह अब तक की सबसे बड़ी चढ़ावे की गणना मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले **30 नवंबर 2024** को दीपावली के बाद खोले गए दो माह के भंडार में **187 किलो 9 ग्राम चांदी** प्राप्त हुई थी।
सांवलिया सेठ मंदिर में देशभर से लाखों भक्त दर्शन व चढ़ावे के लिए पहुंचते हैं, और इस बार की गणना इस आस्था की मिसाल बन गई।