सोजत जिला अस्पताल में चिकित्सा की नई उड़ान: पिलोनिडल साइनस का ‘रोम्बॉयड लिम्बर्ग फ्लैप’ से सफल ऑपरेशन

जिला अस्पताल में पहली बार आधुनिक तकनीक से हुई सर्जरी, मरीज को 10 दिन में राहत

रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी

सोजत सिटी । सोजत के राजकीय जिला चिकित्सालय ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। यहां पहली बार पिलोनिडल साइनस का सफल ऑपरेशन अत्याधुनिक ‘रोम्बॉयड लिम्बर्ग फ्लैप’ तकनीक से किया गया। 18 वर्षीय युवती के इस ऑपरेशन के साथ ही जिला अस्पताल ने नई तकनीकी क्षमताओं की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है।

सर्जन डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि मरीज पिछले दो वर्षों से टेल बोन के पास बने घाव व मवाद से परेशान थी। पारंपरिक इलाज में घाव खुला छोड़कर लंबे समय तक पट्टियां करनी पड़ती हैं, जबकि इस आधुनिक पद्धति में साइनस ट्रैक्ट को निकालकर फ्लैप की मदद से ढक दिया जाता है और मरीज को जल्दी राहत मिलती है।

डॉ यादव ने बताया कि इस पद्धति से मरीज को 8-10 दिन में पूरी तरह आराम मिल जाता है और बार-बार ड्रेसिंग की जरूरत नहीं पड़ती।प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि अब सोजत जिला अस्पताल में इस तरह की नई व उन्नत तकनीकों से इलाज संभव हो रहा है। इससे मरीजों को जोधपुर या अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और स्थानीय लोगों को ही राहत मिलेगी।

इस ऑपरेशन को सफल बनाने में डॉ देवीसिंह चौधरी (निश्चेतना विशेषज्ञ), डॉ रमेश चौधरी, डॉ लक्ष्मीनारायण सोलंकी, एवं स्टाफ के सदस्यों शंभुदयाल, जितेंद्र देवासी, गोविंद और विजेंद्र का विशेष योगदान रहा।

यह सफलता जिला अस्पताल की तकनीकी प्रगति और विशेषज्ञ टीम की सामूहिक मेहनत का प्रमाण है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button