सोजत में अहिंसा यात्रा पर निकले सद्दाम बापू कादरी और कुमार मकवाणा का भव्य स्वागत
सोजत रिपोर्टर आमीर रजा खान सोलंकी
सोजत। पोरबंदर से पहलगाम तक शांति, एकता और अहिंसा का संदेश लेकर निकली यात्रा के तहत गुजरात के जामनगर जिले के जामजोधपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सद्दाम बापू कादरी और कुमार मकवाणा का सोजत आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
हजरत नौ गाजी पीर बाबा की दरगाह परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने पारंपरिक रूप से साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर यात्रियों का अभिनंदन किया।
समारोह में वक्फ कमेटी के सदर इंसाफ खाँ नेताजी, सेकेट्री मोहम्मद यासीन छिपा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण टाँक, पार्षद बालमुकुंद गेहलोत, भाजपा अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष मोहम्मद साजिद, भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री पप्पसा सिलावट, एडवोकेट आमीर सिलावट, समाजसेवी बाबु खाँ मेहर सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में सद्दाम बापू कादरी ने बताया कि यह यात्रा हाल ही में पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित है। यात्रा का प्रारंभ पोरबंदर से हुआ है और इसका समापन 15 अगस्त को पहलगाम में तिरंगा फहराकर किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कथाकार डॉ. रशीद गौरी ने किया। इस अवसर पर रिटायर्ड अध्यापक हाजी मोहम्मद सलीम सिसोदिया, मोहम्मद नाजीम, मोहम्मद असलम खरादी, अनवर साहू, सदीक गौरी, असलम सिलावट (मिस्त्री), नौशाद सिलावट, नासिर सिलावट, हाजी मोहम्मद हनीफ, जावेद सिलावट समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
समारोह में शहर में अहिंसा, भाईचारे और राष्ट्रीय एकता का संदेश भी जोरदार रूप से प्रतिध्वनित हुआ।