संसदीय कार्य मंत्री ने बासनी औद्योगिक क्षेत्र के ड्रेनेज व्यवस्था का लिया जायजा
ड्रेनेज ओवर फ्लो की समस्या के त्वरित समाधान के लिए दिए आवश्यक निर्देश
जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र प्रथम फेज का दौरा कर क्षेत्र में ड्रेनेज ओवर फ्लो समस्या का मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। श्री पटेल ने स्थानीय निवासियों द्वारा दी गई परिवेदनाओं संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा क्षेत्र में अवस्थित औद्योगिक इकाइयों के कारण ड्रेनेज के अवरुद्ध होने और बरसात के मौसम में जलभराव से रहवासीय कॉलोनियों में गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने कहा इससे गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है, जिससे न केवल आवागमन में कठिनाई होती है बल्कि स्वच्छता और जनस्वास्थ्य के गंभीर खतरा उत्पन्न होता है।
विभाग आपसी समन्वय से कार्य योजना बनाकर ड्रेनेज व्यवस्था सुधारें
श्री पटेल ने विशेष रूप से रामेश्वर नगर, संगम नगर और मदनसिंह आर्य नगर के सभी सेक्टर्स में लगातार ड्रेनेज ओवर फ्लो की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर रीको, नगर निगम और जेडीए के अधिकारियों के साथ ड्रेनेज व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य योजना तैयार कर जल्द से जल्द ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारें।
आवश्यक बजट व संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि रिहायशी इलाकों में ऐसी समस्याएं आमजन को असहनीय कष्ट देती हैं। सरकार आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति और जीवन को सरल बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा इस समस्या को प्राथमिकता से लेकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा इसके लिए आवश्यक बजट व संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
अधिकारीगण जनहित के कार्यों में लापरवाही न बरतें
श्री पटेल ने कहा कि अधिकारीगण जनहित के कार्यों में लापरवाही न बरतें। किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि मानसूनी बारिश से पूर्व ड्रेनेज की सफाई, पुनर्निर्माण एवं सुधार के कार्य पूर्ण करें ताकि आमजन को राहत मिल सके।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मितेश रतनानी,रीको के इकाई प्रभारी श्री कुलदीप दाधीच, नगर निगम के अधिशाषी अभियंता श्री आलोक माथुर सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।