मारवाड़ में घुड़सवारी सीखने के युवाओं के लिए आदर्श प्लेटफॉर्म : मारवाड़ रेसिंग एंड इक्वेस्ट्रियन स्पोर्ट्स क्लब
जोधपुर। प्रदेश तथा मारवाड़ के घुड़सवारी प्रेमी युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर मारवाड़ रेसिंग एंड इक्वेस्ट्रियन स्पोर्ट्स क्लब के रूप में उपलब्ध है। यह क्लब गोरा होटल के पास, जोधपुर में स्थित है और घुड़सवारी प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपनी आधुनिक सुविधाओं व अनुशासित प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए प्रसिद्ध होता जा रहा है।
क्लब के डायरेक्टर प्रकाश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में वर्तमान में अनेक युवा और विद्यार्थी घुड़सवारी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षकों की अनुभवी टीम द्वारा नवीन तकनीकों व परंपरागत अनुशासन के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है। छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक के लिए अलग-अलग स्तर की कक्षाएं चलाई जा रही हैं।
क्लब में आवासीय सुविधा के तहत हॉस्टल और स्वच्छ, पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई है। हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को सुबह-शाम नियमित प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से थ्योरी व प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।
क्लब न केवल घुड़सवारी सिखाता है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता है।