जल भंडारण एवं सफाई कार्य के लिए जोधपुर में 24 जून को जलापूर्ति रहेगी बंद
जोधपुर। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल मांग को सुचारु बनाए रखने तथा फिल्टर प्लांट, पम्प हाउस, पाइपलाइनों के आवश्यक रख-रखाव एवं सफाई कार्यों के लिए आगामी 24 जून को जोधपुर शहर के समस्त फिल्टर हाउसों से होने वाली जलापूर्ति बंद रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर वृत्त जोधपुर के अधीक्षण अभियंता श्री अजय किशन छंगाणी ने बताया कि कायलाना, चौपासनी एवं सुरपुरा फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में 24 जून की जलापूर्ति अब 25 जून को की जाएगी, जबकि 25 जून की जलापूर्ति 26 जून को की जाएगी।
इसी प्रकार झालामण्ड एवं तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टर, पाल बाईपास एवं शिल्पग्राम के आसपास के क्षेत्रों में 24 जून को सुबह 10:00 बजे तक सामान्य जलापूर्ति होगी, परंतु इन क्षेत्रों में 25 जून की सप्लाई 26 जून को तथा 26 जून की सप्लाई 27 जून को की जाएगी।