निर्वाचन आयोग ने EPIC वितरण की प्रक्रिया को तेज किया
मतदाताओं को 15 दिनों के भीतर मिलेगा EPIC, मतदाता सूची में अद्यतन के बाद
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
दिल्ली। मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) को तेज़ी से मतदाताओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) शुरू की है, जिसके अंतर्गत मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के अद्यतन – चाहे वह नए मतदाता का नामांकन हो या पहले से पंजीकृत मतदाता के विवरण में कोई परिवर्तन – के 15 दिनों के भीतर EPIC वितरित किया जाएगा। यह पहल मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार तथा निर्वाचन आयुक्तगण डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए शुरू किए गए विभिन्न उपायों के अनुरूप है।
नई प्रणाली के अंतर्गत EPIC बनाने की प्रक्रिया से लेकर उसके भारत डाक विभाग (DoP) के माध्यम से मतदाता तक वितरण होने तक के हर चरण की वास्तविक समय (रीयल टाइम) में निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, मतदाताओं को प्रत्येक चरण की स्थिति की जानकारी SMS के माध्यम से दी जाएगी, जिससे वे अपने EPIC की स्थिति से अवगत रह सकें।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने हाल ही में लॉन्च किए गए ECINet प्लेटफॉर्म पर एक समर्पित आईटी मॉड्यूल प्रस्तुत किया है। यह नया आईटी प्लेटफॉर्म मौजूदा प्रक्रिया को पुनः संरचित (re-engineer) करके कार्यप्रवाह को सुव्यवस्थित (streamline) करेगा और पूर्ववर्ती प्रणाली का स्थान लेगा।
भारत डाक विभाग (DoP) के एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (API) को ECINet से एकीकृत किया जाएगा, जिससे EPIC का निर्बाध वितरण सुनिश्चित हो सके। इस पहल का उद्देश्य सेवा वितरण को बेहतर बनाना है, साथ ही डेटा सुरक्षा को भी बनाए रखना है।निर्वाचन आयोग के लिए सभी मतदाताओं को त्वरित और कुशल निर्वाचन सेवाएं प्रदान करना एक प्रमुख प्राथमिकता क्षेत्र है। यह उल्लेखनीय है कि पिछले चार महीनों में आयोग ने मतदाताओं और अन्य हितधारकों के लाभ के लिए कई पहलें की हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने इस संबंध मे समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों से वीसी द्वारा बैठक कर अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया ।