गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र व उप केन्द्र पर आयोजित होगी सम्पर्क परेड
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
पाली । समादेष्ट गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र पर हर माह की भांति माह जून 2025 की सम्पर्क परेड के लिए सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा उनके केन्द्र/उपकेन्द्र पर सम्पर्क सभा आयोजित की जाएगी।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र समादेष्टा प्रदीप कुमार ने बताया कि ड्यूटी का नियोजन माह जुलाई 2025 से ऑन लाईन सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगा। सभी सदस्यों को उपस्थित होना अति आवश्यक है, अगर कोई भी सदस्य अनुपस्थित रहता है, तो उसकी ड्यूटी अगले माह नहीं लगायी जायेगी, चाहे वह सदस्य किसी भी कार्यालय में ड्यूटी करता हो सम्पर्क परेड के दौरान कानून व्यवस्था/एजेन्सी डयूटी में प्रतिमाह तैनात किये जाने वाले सदस्यों के टर्न आउट का विशेष ध्यान रखेगें।
उन्होंने बताया कि सोजत सम्पर्क परेड स्थल पर सम्पर्क परेड अधिकारी श्री रमेश कुमार आरक्षी 19 जून को प्रातः8:30 बजे से 10ः30 रहेगा।
इसी प्रकार मारवाड़ जंक्शन में भी रमेश कुमार आरक्षी 20 जून को,
सुमेरपुर में 21 जून
बाली में 22 जून को सम्पर्क परेड अधिकारी कमल विश्नोई आरक्षी,
रोहट में 23 जून को रमेश कुमार आरक्षी
जैतारण में 24 जून को कमल विश्नोई आरक्षी सम्पर्क परेड अधिकारी होंगे।
समय प्रातः 8ः30 बजे से 10ः30 बजे तक रहेगा तथा पाली में 25 जून को प्रातः 7 बजे से 11ः30 बजे तक श्री जीयाराम, कमल विश्नोई एवं रमेश कुमार आरक्षी सम्पर्क परेड प्रभारी रहेंगे।