स्वर्गीय जालमसिंह महेचा की स्मृति में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर 15 जून को
पोस्टर विमोचन, युवाओं से रक्तदान की अपील
जोधपुर। सालासर सेवा संस्थान द्वारा पूर्व पुलिस उप अधीक्षक स्वर्गीय जालमसिंह महेचा की स्मृति में 15 जून को सिद्धार्थ होटल में आयोजित होने वाले तृतीय रक्तदान शिविर के संबंध में प्रेस वार्ता एवं पोस्टर विमोचन का आयोजन किया गया। यह शिविर विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय सेना, पुलिसकर्मियों एवं डॉक्टरों के सम्मान के साथ-साथ थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की सहायता हेतु रक्त संग्रह किया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के प्रतिनिधि अरविंद कच्छवाह ने बताया कि भीषण गर्मी में सरकारी अस्पतालों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए यह शिविर विशेष रूप से अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी बाली चैनसिंह महेचा, डॉ. अनुशंसा सिंह महेचा, ललित चौहान, विनोद गहलोत, संदीप, प्रभात मेहरा, रितेश सोलंकी, जितेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। संस्थान ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर समाज में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के जीवन को बचाने में योगदान दें।
यह शिविर केवल रक्तदान तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता, मानवीय सेवा और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का संदेश भी देगा।