मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल: सांसद पीपी चौधरी ने गिनाई उपलब्धियां
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
पाली। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद पीपी चौधरी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यह 11 साल “संकल्प से सिद्धि” की मिसाल बने हैं।
सांसद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को केंद्र में रखते हुए देश को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया है। हर मोर्चे पर सरकार ने बेहतर कार्य किया है। उन्होंने बताया कि जब भी पाकिस्तान ने भारत की ओर आंख उठाई, मोदी सरकार ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि पाली जिले में बीते 11 वर्षों में आठों विधानसभा क्षेत्रों में अनुमानित 24 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए हैं। सांसद चौधरी ने बताया कि पाली लोकसभा क्षेत्र में दो केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जबकि 19 स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के तहत हुआ है।
इसके अलावा 264 सरकारी स्कूलों में आईसीटी स्कीम और सांसद कोष के माध्यम से कंप्यूटर लैब स्थापित की गई हैं। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छह नए कॉलेजों का निर्माण हुआ है। अटल टिंकरिंग लैब और राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कार्य क्षेत्र में हुए हैं।
उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच और दृढ़ संकल्प का परिणाम है, जिससे देश विकासशील से विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहा है।