इंस्पायर अवॉर्ड 2025-26 के लिए बाल वैज्ञानिकों से मांगे नामांकन 15 जून से
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत । इंस्पायर अवॉर्ड 2025-26 के लिए नामांकन 15 जून से, बाल वैज्ञानिकों से मांगे जाएंगे नवाचार आइडियासोजत। केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन (नामांकन) प्रक्रिया 15 जून से शुरू की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 12वीं तक के राजकीय और निजी विद्यालयों के विद्यार्थी 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक अपने नवाचार आइडिया के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इच्छुक विद्यार्थी इंस्पायर अवॉर्ड मानक पोर्टल पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। आवेदन के साथ विद्यार्थियों को ऐसे वैज्ञानिक विचार/आइडिया प्रस्तुत करने होंगे जो सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरणीय अनुकूलता, व्यवहारिकता एवं नवीनतम तकनीकों पर आधारित हों। प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 5 विद्यार्थियों को नामित किया जा सकता है।
चयनित छात्रों को उनकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच के आधार पर ₹10,000 की पुरस्कार राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में सीधे भेजी जाएगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निर्देशानुसार सोजत क्षेत्र में इस योजना की प्रभावी क्रियान्विति के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सोजत श्री दलपत सिंह ने आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय में एक प्रभारी शिक्षक नियुक्त किया जाए जो योजना की निगरानी सुनिश्चित करे। इसके लिए मोहम्मद रफीक (अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – द्वितीय) को ब्लॉक प्रभारी और सरदार सिंह आर.पी. को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी नामांकन प्रक्रिया के दौरान विद्यालयों को तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे और अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस योजना से जोड़ने का प्रयास करेंगे।