भारतीय भाषा समर कैम्प का द्वितीय दिवस सम्पन्नगुजराती भाषा संवाद पर विस्तृत चर्चा
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत (बरियाला), 11 जून 2025।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बरियाला (गागुड़ा) में चल रहे भारतीय भाषा समर कैम्प के द्वितीय दिवस का आयोजन आज उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के अध्यापक श्री जोगेन्द्र बंजारा द्वारा गुजराती भाषा पर आधारित संवाद (वार्तालाप) विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने सरल और प्रभावी उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को भाषा के प्रयोग और उसके व्यावहारिक उपयोग से अवगत कराया।कैम्प प्रभारी श्री मोहम्मद सुल्तान खान ने भी उपस्थित बच्चों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बहुभाषिकता के महत्व और गुजराती भाषा की सांस्कृतिक विशेषताओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामवासियों – श्री प्रभु सिंह, अजय सिंह, डूँगर सिंह, विक्रम सिंह, धीरेन्द्र सिंह सहित आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पवन कंवर एवं श्रीमती प्रियंका की सक्रिय उपस्थिति रही।
यह शिविर दिनांक 10 जून 2025 से 16 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें गुजराती भाषा से जुड़ी जानकारी, संवाद, गतिविधियाँ एवं अभ्यास के माध्यम से बच्चों और स्थानीय नागरिकों को भाषा की समझ दी जा रही है। यह पहल न केवल भाषायी ज्ञान को समृद्ध करती है, बल्कि बहुसांस्कृतिक चेतना को भी प्रोत्साहित करती है।