तीन मुमुक्षु बहनों की दीक्षा 5 जून को जोधपुर में, पाट बिठाई रस्म हर्षोल्लास से संपन्न
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। रत्नसंघीय आचार्य भगवान पूज्य श्री हीराचंद्र जी म.सा. एवं भावी आचार्य प्रवर पूज्य श्री महेंद्र मुनि जी म.सा. के सान्निध्य में 5 जून को जोधपुर की पावन धरती पर जैन भागवती दीक्षा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा।
दीक्षा लेने वाली तीन साधिका बहनें — सुश्री दिव्या जी भलगट, सुश्री दिव्या जी सिंघवी एवं सुश्री मासूमी जी पटवा — गुरु भगवंत के मुख से दीक्षा ग्रहण करेंगी।
दीक्षा से पूर्व 1 जून को महावीर भवन में पारंपरिक पाट बिठाई (घृतपान) रस्म बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें जोधपुर श्राविका संघ की बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, जोधपुर के अध्यक्ष नवरतनमल डागा एवं सचिव जिनेन्द्र कुमार ओस्तवाल ने बताया कि 4 जून को प्रातः 7:00 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात 9:30 बजे वीर परिवार एवं मुमुक्षु बहनों का अभिनंदन समारोह होगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया, विशिष्ट अतिथि जोधपुर विधायक श्री अतुल भंसाली एवं सूरसागर विधायक श्री देवेन्द्र जोशी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चौपड़ा करेंगे।
दीक्षा महोत्सव संयोजक धनपत सेठिया ने बताया कि 5 जून को प्रातः 6:45 बजे मुमुक्षु बहनों की अभिनिष्क्रम यात्रा वीर परिवारों के निवास स्थान से निकलकर दीक्षा स्थल – दशहरा मैदान, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सेक्टर 16 पहुँचेगी।
दीक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ लगभग 7:30 बजे होगा। इस पावन अनुष्ठान में महासती चंद्रकला जी म.सा., चरित्रलता जी म.सा., ज्ञानलता जी म.सा. एवं विवेकप्रभा जी म.सा. सहित संत मंडल का पावन सान्निध्य प्राप्त होगा।
यह ऐतिहासिक दीक्षा महोत्सव जैन समाज एवं समस्त जोधपुर वासियों के लिए गौरव और प्रेरणा का स्रोत होगा।