कालाउना में हुआ श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनमंदिर का भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
कालाउना (जोधपुर)। जोधपुर जिले के बिलाड़ा समीपवर्ती कालाउना गांव में स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनमंदिर की प्रतिष्ठा, खरतरगच्छाधिपति पूज्य आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. एवं पूज्य गणिवर्य श्री मयंकप्रभसागरजी म. की पावन निश्रा में ज्येष्ठ सुदि द्वितीया, दिनांक 28 मई 2025 को अत्यंत आनंद एवं मंगलमय वातावरण में संपन्न हुई।
प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ 26 मई को कुंभ स्थापना व दीप स्थापन के साथ हुआ। 27 मई को पूज्य गुरुदेव के मंगल प्रवेश पर भव्य वरघोड़ा निकाला गया। 28 मई को प्रातः शुभ मुहूर्त में मूलनायक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ, गणधर गौतमस्वामी, दादा जिनकुशलसूरि, नाकोडा भैरव तथा पद्मावती देवी की प्रतिष्ठा विधिपूर्वक संपन्न हुई।
इस गांव में एक समय सैकड़ों की संख्या में जैन परिवार निवास करते थे। सात सौ वर्ष पुराना यह जिनमंदिर काल प्रवाह में जीर्ण अवस्था में पहुंच गया था। खारिया मीठापुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाशजी लोढा ने इसके जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया, जिसे उनके सुपुत्र श्री कमलजी लोढा ने अपने अथक पुरुषार्थ से पूर्ण किया। पूज्य गुरुदेवश्री की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से यह पुण्य कार्य साकार हुआ।
अमर ध्वजा का लाभ सांचोर निवासी श्रीमती तीजोदेवी नवलमलजी जसराजजी श्रीश्रीश्रीमाल कानूंगो परिवार ने लिया। स्वर्ण कलश का लाभ पाली खरतरगच्छ संघ ने तथा मूलनायक प्रभु की प्रतिष्ठा का लाभ श्री छोगाजी गजाजी कटारिया संघवी परिवार, सांचोर ने लिया। अन्य लाभार्थियों में कटारिया, लूणिया, सोभावत, चेलाजी परिवारों सहित अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।
महोत्सव की सफलता में श्री चंपालालजी वाघेला, सांचोर का योगदान विशेष उल्लेखनीय रहा। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के देवस्थान एवं पशुपालन मंत्री श्री जोरारामजी कुमावत, पूर्व सांसद श्री पुष्पजी जैन तथा बिलाड़ा विधायक श्री अर्जुनराजजी गर्ग की उपस्थिति रही। अपने वक्तव्यों में उन्होंने जैन धर्म, अहिंसा और धार्मिक विरासत की महिमा का वर्णन किया।
पूज्य गुरुदेवश्री को कामली बहोराने का लाभ बाड़मेर जैन समाज समिति, जोधपुर ने लिया। प्रतिष्ठा महोत्सव की विशेषता रही कि गांव की समस्त छत्तीस कोम श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया। पूज्य गुरुदेव के भावप्रवण प्रवचनों से उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।
सभा का सफल संचालन श्रवणकुमारजी शून्य ने किया। मंत्री महोदय द्वारा जीर्णोद्धार के पुरोधा श्री कमलजी लोढा का सार्वजनिक बहुमान भी किया गया।
इस अवसर पर जोधपुर, पाली, सांचोर, मुंबई, लुधियाना, सोजत, पीपाड़, जैतारण आदि क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु उपस्थित हुए। फलेचुंदड़ी में लगभग 7000 से अधिक भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।