तीसरी बार बनीं पाली जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष, ऐश्वर्या सांखला का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
पाली/सोजत– सोजत नगर पालिका की कांग्रेस पार्षद ऐश्वर्या सांखला को एक बार फिर पाली जिला महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह तीसरा मौका है जब उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की भारी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर पपसा सांखला, पार्षद पीर सैयद साजिद अली, बाबू खान मेहर, कांग्रेस ब्लॉक सेवा दल अध्यक्ष असलम मेहर, पार्षद नरेश उर्फ बबलू, पार्षद प्रतिनिधि चंपालाल खोरवाल, रशीद अहमद गौरी, सिपाही समाज अध्यक्ष शहजाद टेलर, हाजी मोहम्मद हनीफ, नूरानी कमेटी अध्यक्ष इंसाफ घोसी, उपाध्यक्ष रमीज पठान, सचिव शाहबाज खान, अयूब खान, बिलु सिलावट, राशिद घोसी, साबिर घोसी, अख्तर अली, जमालुद्दीन, नाजिम सिलावट, रजा मेहर, मदन नाथ, टीकम राम सहित समस्त मेहर परिवार मौजूद रहा।
कार्यकर्ताओं ने ऐश्वर्या सांखला को तीसरी बार पदभार मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में महिला कांग्रेस और अधिक मजबूत होगी तथा महिलाओं की आवाज़ को मजबूती से उठाया जाएगा।