पुलिस ने बीती रात्रि में चलाया अवैध मयखानों पर धरपकड़ का अभियान
शराबियों और संचालकों में मचा हड़कंप, अधिकांशों ठेके पर नहीं बिकी देर रात शराबं
जोधपुर। शराब के अधिकृत ठेको पर अवैध रूप से शराब पिलाने की प्रवृति और अन्य होटल ढाबो में अवैध रूप से चल रहे बियर और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बीती रात्रि को की गई। जिसमे 36 टीमे बनाकर 130 ठिकानों पर बड़ी कार्यवाही करने के समाचार है। इस कार्यवाही के दौरान जोधपुर पूर्व की टीमों ने पश्चिम में और पश्चिम हल्के के पुलिस टीमो ने पूर्व में की कारवाई।
उल्लेखनीय है कि काफी समय से शराब के ठेकों पर ही अवैध रूप से बैठाककर शराब पिलाने के साथ शहर के हाईवो और शहर के अन्दर ही कुछ खान पान की होटलों और रेस्टोरेंटो में भी अवैध रूप से शराब बीयर की सुविधा बगैर बार लाईसेंस के उपलब्ध कराने की शिकायते आ रही थी। इसके साथ शहर में शराब की अधिकृत ठेकेदारों की दुकानों के साथ ब्रांचों के नाम पर भी अवैध शराब की बिक्री की शिकायते मिल रही थी।
इसी कड़ी में पुलिस ने कल रात्रि को नहर चौराहे पर अतिक्रमण करके शराबियों का शराब पिलाने के एक ठिकाने पर दबिश की कार्यवाही की। शिकायतों को कंफर्म करने के बाद भारी पुलिस जाब्ते ने बोला धावा। पुलिस की औचक कार्यवाही के दौरान मौके पर बैठे कई शराबी हाथो में शराब और बीयर की बोतले लेकर भाग छूटे और कही ने वहीं शराब की बोतले छोड़कर भाग कर बचायी अपनी गिरफ्तारी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम ने की मय दल बल इस कार्यवाही को दिया अंजाम। इसी दौरान नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची और पुलिस जाब्ता मौके पर होने का फायदा उठाकर वहां पर किया गया अतिक्रमण को किया धवस्त। बिना अनुमति अवैध तरीके से अतिक्रमण करके शराबियों को परोसी जा रही थी शराब।
पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के दौरान 36 टीमों द्वारा मिलकर 130 ठिकानों पर बड़ी कार्यवाही। जोधपुर पूर्व की टीमो ने पश्चिम क्षेत्र में मारे छापे और जोधपुर पश्चिम की टीमों ने मारे जोधपुर पूर्व में छापे। अब शराब की बिक्री को लेकर मिल रही शिकायतों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन प्लान के तहत की गई उक्त कार्यवाही जिसमे डीसीपी राजर्षी राज वर्मा और आलोक श्रीवास्तव ने अपने-अपने क्षेत्र में की उक्त कार्यवाही की मॉनिटरिंग।
नहर चौराहे पर शराब की दुकान के बाहर अतिक्रमण करके शराब पिलाने के खिलाफ भी की थी बड़ी कार्रवाई पुलिस ने मौके पर अवैध छपरा बनाकर लोगों को शराब पिलाने के मामले में शास्त्री पुलिस थाना टीम ने 9 शराबियों को किया गिरफ्तार। पुलिस और नगर की टीम ने बड़ी संख्या में मौके से कुर्सियां, टैबले, कूलर को किया जब्त। पुलिस ने मौके से 10 पेटी अवैध देशी शराब के अलावा दो पेटी अंग्रेजी शराब और 8 पेटी बियर और 333 पव्वे और 64 बोतल बियर के साथ एक ठिकाने से की गई 18 ग्राम अफीम भी जब्त।