16 माह से मानदेय भुगतान लंबित: सोजत सिटी राजकीय महाविद्यालय के शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर: आमिर खान सोलंकी
सोजत सिटी। राजकीय महाविद्यालय सोजत सिटी के समस्त शिक्षकों ने आज प्राचार्य के माध्यम से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति महोदय एवं परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने वर्ष 2023-24 में आयोजित मुख्य परीक्षा एवं सेमेस्टर परीक्षा के वीक्षण कार्य का मानदेय भुगतान अब तक नहीं मिलने पर गहरा रोष व्यक्त किया।
शिक्षकों का कहना है कि उन्हें लगभग 16 माह से वीक्षण कार्य का पारिश्रमिक नहीं मिला है, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन बार-बार यह कह रहा है कि उनके पास अभी तक संबंधित बजट उपलब्ध नहीं है। शिक्षकों का यह भी आरोप है कि अन्य महाविद्यालयों के शिक्षकों को भुगतान हो चुका है, जबकि सोजत सिटी के शिक्षकों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में लक्ष्मण गहलोत, विपिन भट्ट, नीतू सिंह, रितु नवल, जय व्यास, गौतम गहलोत, अर्जुन बोछावत, छतर सिंह, चंचल सेन, मनीषा सोनी, कविता सोनी, शालू, निव्या, सिकंदर, खुशबू, मोहम्मद सोहेल, अजहरुद्दीन, प्रवीण पंवार, बुंदू खान, फिरोज शेख, अशफाक, बाबूलाल सांखला, लोकेश बोराणा, लोकेश सिंह, लोकेश राठौर, मीता सोलंकी, मिट्ठू सिंह सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे।