मिशन कौमी एकता संस्था द्वारा पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
संस्था द्वारा अब तक करीब 2000 हजार परिंडे लगाए जा चुके है।
पाली/ जोधपुर। मिशन कौमी एकता संस्थान के राष्टीय उपाध्यक्ष युसूफ रजा खान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी मिशन कौमी संस्थान द्वारा बैजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में गले को तर करने के लिए परिंडे लगाने का कार्य लगातार जारी है।
इस अवसर पर गरीब नवाज हाईटेक लाईब्रेरेरी के उदृघाटन के अवसर पर राजेश्वर वाटिका, पटेल छ़ात्रावास, खोडिया बालाजी रोड पाली में युसूफ रजा खान की अगुवाई में उनकी टीम द्वारा परिंंडे लगाए गए। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था द्वारा अब तक करीब 2000 हजार परिंडे लगाए जा चुके है। वहीं परिंडे लगाने के बाद उसमें पानी व धाना डालने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओं को सौंपी जाती है, ताकि उन परिंडो रोजाना धाना— पानी डाला जा सके।
युसूफ रजा खान ने बताया कि परिंडे लगाने का अभियान जोधपुर, पाली, सोजत, जैतारण, मेड़तासिटी, बाली, फालना, आउवा, ब्यावर, जालोर, सिरोही, आबूरोड कई जगहों स्थानों पर चलाया जा रहा है। इसके लिए जोधपुर से अब्दुल लतीफ पठान, सोजत से युसूफ रजा खान, जैतारण से पार्षद सिकन्दर खान, साकीर खान, आउवा से ठेकेदार जमाल खान आरीफ सर, मेड़तासिटी से पार्षद सलीम खान शेरानी, पाली से मोहम्मद अय्युब सुलेमानी, मेहराज खान, बाली मोहम्मद रमजान, फालना मोहम्मद शाकीर खान, आबूरोड अब्दुल जब्बार, सिरोही जयंतीलाल दाणा, जालोर से मोहसीन खान आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस दौरान युसूफ रजा खान, मोहम्मद जहीर मकरानी, अब्दुल रहीम सांखला अध्यक्ष यूनाइटेड उम्माह वेलफेयर सोसायटी जोधपुर, आरीफ खान आउवा, उस्ताद हम्मीम बक्ष शेख सैय्यद मुगल पठान जोधपुर, मोहम्मद अय्युब सुलेमानी, गुलाम मोहम्मद, आमीर खान सोलंकी, जमाल खान आउवा , वहीद खान राजू, अजीज खान पठान, फिरोज खान, अमजद खान, मेहराज खान, सत्तार खान कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।