दिव्यांगजन आवेदन होल्ड होने की स्थिति में स्वावलम्बन पोर्टल पर पंजीयन करवाना आवश्यक
जोधपुर।निदेशालय विशेष योग्यजन, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार, ऐसे समस्त दिव्यांगजन आवेदक जिनके आवेदन विभागीय दिव्यांगजन पंजीयन पोर्टल पर होल्ड की स्थिति में लंबित हैं, उन्हें निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल भारत सरकार के स्वावलम्बन पोर्टल www.swavlambancard.gov.in पर पंजीयन करवाएं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक अधिकारिता विभाग, जोधपुर के संयुक्त निदेशक श्री अनिल व्यास ने बताया कि यह पंजीयन निकटतम ई-मित्र केन्द्र पर अथवा जिला कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जोधपुर परिसर में स्थित ई-मित्र केन्द्र पर जाकर किया जा सकता है। यह प्रक्रिया आवश्यक है ताकि संबंधित आवेदनों की आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और पात्र आवेदकों को दिव्यांगजन प्रमाण पत्र निर्गत किए जा सकें।
व्यास ने बताया कि स्वावलम्बन पोर्टल पर पंजीयन से आवेदकों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में भी सुविधा होगी।