उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र कच्छावा का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
जोधपुर। वर्तमान भीषण गर्मी एवं स्वास्थ्य आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर, डॉ. महेंद्र कच्छावा ने आज शेरगढ़, बालेसर, चामू एवं तिंवरी ब्लॉक के चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निशुल्क दवा काउंटर, डिलीवरी कक्ष, मेल व फीमेल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, हिटवेव वार्ड, इमरजेंसी कक्ष, बायो वेस्ट प्रबंधन, साफ-सफाई व्यवस्था एवं उपस्थिति पंजिका की विस्तृत जांच की गई।
डॉ. कच्छावा ने निर्देश दिए कि लू एवं तापघात से संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन IHIP पोर्टल एवं ODK ऐप पर अपलोड की जाए। साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, ड्रॉप आउट डिलीवरी और टीकाकरण से छूटे बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण सुनिश्चित करने…