कौम महावतान क्रिकेट प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच हूमन वूड ने जीता
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। कौम महावतान क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच हूमन वूड ने जीता।
आयोजन कमेटी के मोहम्मद हारुन ने जानकारी देते हुए बताया कौम महावतान क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पुराना रेलवे स्टेडियम में आयोजित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में समाज की 6 टीमों भाग लिया। वहीं बुधवार को रेलव स्टेडिमय क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच हूमन वूड व डायमडस टीम के बीच खेला गया। जिसमें हूमन वूड ने फाइनल मैच में जीत दर्ज की। बुधवार को खेले गए फाइनल मैच में हूमन वूड क्लब ने 175 रन बनाए और महावतान डायमंडस टीम ने 173 रन बनाए। क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच हूमन वूड ने जीता।
प्रतियोगिता समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार, नदीम इकबाल पार्षद, असलम खान पार्षद, जाफरान पार्षद, समाजसेवी अतीक सिद्दीकी, आशिक खान मुन्ना आदि ने शिरकत की। वहीं इस दौरान पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेल कर खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
साथ ही टूर्नामेंट में इनकी रही भागीदारी- मोहम्मद हारुन,अब्दुल रहूंफ ताहिर खान तौकिर खान, अब्दुल रहुफ, मो. रफीक, मो. आदिल एवं मो. रफीक इत्यादि ने सक्रियता से अपनी भूमिका निभाई।