कांग्रेस उम्मीदवार करणसिंह उचियारड़ा का बीजेपी को खुला चैलेंज दस साल के दस काम गिनाए
-हमारे से बडे न धार्मिक हो सकते है ओर न राम भक्त डिबैट कर ने का तैयार
जोधपुर। कांग्रेस उम्मीदवार करणसिहउचियारड़ा ने बीजेपी को खुला चैलेंज दिया है कि दस साल के कार्यकाल में जोधपुर ओर जोधपुर की जनता के लिए किए गए दस काम गिनवा कर दिखाए। वहीं उन्हांेने महंगाई ,बेरोजगारी ओर जोधपुर के विकास पर खुद के लोकल होने ओर बीजेपी उम्मीदवार गजंेद्रसिंह षेखावत के बाहरी होने के मुददे पर चुनाव लडने के साथ राम और धर्म पर भी बीजेपी के साथ खुली बहस को लेकर चुनौति दी है।
कंग्रेस उम्मीदवार और पीसीसी के महासचिव करणसिंह उचियारड़ा ने आज उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की। कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि बीजेपी के सीकर के बाहरी उम्मीदवार कों जोधपुर की जनता ने दस साल के लिए दो बार चुन कर संसद में भेज मौका दिया। लेकिन आज बीजेपी और उनके उम्मीदवार बताए कि जोधपुर की जनता के लिए कौन से दस काम दस साल में किए। कांग्रेस उम्मीदवार उचियाडा ने कहा कि ढाई साल पहले बडे बडे होर्डिग लगवा कर और मानाए पहल विज्ञापन छपवा कर जोधपुर में एलिवेटेड रोड बनाने की वाह वाही लेने वाले केंद्रीय मंत्री बताए कि आज तक इस एलिवेटेड रोड का क्या हुआ? दो माह पहले फिर एलिवेटेड आने की बात कर जोधपुर की जनता के साथ धोखा कर रहे है। उन्हांेने कहा कि जिस एयर पोर्ट की बात कर रहे है,उसका काम अभी तो तीस प्रतिषत भी नहीं हुआ है।
सासंद जनता को जवाब देः उचियारड़ा ने सवालों के जवाब में कहा कि केंद्र में जलसषक्ति रहे गजंेद्रसिहं सषेखावत बताए जोधपुर मंे कितने घरो तक उन्होंने जल कनेक्षन करवाए?जोधपुर मंे कितने पुल,अंडर ब्रिज,सडके,रेलों का संचालन कराया?कितने बेरोजगारो को रोजगार दिलाया?महंगाई को लेकर जनता में जो त्राय त्रायं मची है उसके लिए कितनी बार संसद में पैरवी की?किसानों को आज क्यों आत्म हत्याएं करनी पड रही है। किसान आज भी सडकों पर क्यों है जबकि वे किसानों में मेंत्री रहे है?उन्होंने कहा कि केवल ओर केवल बीजेपी ओर उनके नेता झूठ पर झूठ बोल जनता को गुमराह कर रहे है।
बाबूसिंह ने आंख दिखाई तब दिए पैसेः उचियारड़ा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी पार्टी के विधायक बाबूसिह ने जब आंख दिखाई और विरोध हुआ तो उन्होंने सालांे पुरानी घोषणा के पेटे 51 लाख पास कराए। उन्हांेने कहा कि 5 करोड सालाना विकास मद से मिलने वाले इस सांसद कि सांसद मद की 40 प्रतिषत राषि तो लैप्स हो रहीहै ।
बाकी जो दिया अपने बिजनेस मैनों को बांट दिया। विकास क्या कराया जोधपुर में बताए कौन सी सडके बनवाई कौन सो विकास काम किया। फिर जनता बीजेपी और उनके उम्मीदवार वो भी बाहरी उसको बार बार या तीसरी बार मौका क्यों दे।इस बार पांच साल के लिए अपने बेटो और लोकल उम्मीदवार उनको मौका जोधपुर केवोटर्स दे अगर काम नहीं करू तो अगली बार मुझे न चुने। एमपी रहते न सैनिक स्कूल न अस्पताल,न सडके ,न विकास काम किए । जल मंत्री एक मीटर पाइप लगा किसी को जल कनेक्षन दिया है तो बताए। वर्ना कांग्रेस और मुख्यमंत्री गहलोत ने इंदिरा गांधी कैनाल राजीव गांधी लिफट कैनाल जैसे बडेे प्रोजेक्ट जोधपुर की जनता को दिए है।
महंगाई ,बरोजगार ओर विकास पर फोकसः कांग्रेस उम्मीदवार करणसिंह उचियारड़ा ने कहा िकवे चुनाव जीतते हैं तो सबसे बडो मुददे महंगाई औरबेराजेगार की के साथ जोधपुर के विकास जो केंद्र की सरकार के कारण रह गए है। उन पर फोकस करेंगे। बेरोजगारों के लिए सरकारी के साथ इंडस्टी खोलवा कर रोजगार दिलाने का काम करेंगे। सामजिक सरोंकार में कोई कमी नहीं रही है न रहेगी। जोधपुर को सबसे पहले एक करोड साठ लाख का ऑक्सीजन प्लांट दो दिन में लगवा कोरोना काल में सेवा की है । उनका मकसद सेवा है। मुख्यमंत्रीअषोक गहलोत ने दो आक्सीजन प्लांट ओर एमएलए ने एक आक्सीजन प्लांट दिस। गहलोत सरकार के काम सब के सामने है।