केंद्रीय कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण
जोधपुर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के सचिव निहालचंद द्वारा मंगलवार को केन्द्रीय कारागृह जेल अधीक्षक राजपाल सिंह जोधपुर की उपस्थिति में केंद्रीय कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय जेल उप अधीक्षक सौरभ स्वामी भी मौजूद रहे। आकस्मिक निरीक्षण में प्रत्येक बंदी से भोजन-पानी एवं जेल में किसी भी प्रकार से हो रही समस्याओं के बारे में पूछा तो बंदियों ने बताया कि भोजन एवं पानी पर्याप्त मिल रहा है और अच्छा खाना दिया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने विचाराधीन बंदीयों तथा सजायाफ्ता बंदियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी अपील, पेरोल, निःशुल्क विधिक सहायता, भोजन, चिकित्सा इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जेल में कैदियों के पास पैरवी करने के लिए अधिवक्ता उपलब्ध नहीं होने पर उन्हें विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी और जेलर को निर्देश दिए कि अगर किसी बंदी का कोई अधिवक्ता नहीं हो तो उसका विधिक सहायता का आवेदन भरवाकर सम्बंधित को भेजे ताकि उसको विधिक सहायता के तहत निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाया जा सके।
इस मौके पर जेलर हनवंत के अलावा कई जेल कर्मी तथा एलएडीसी चीफ परमेंद्र पुरी, विधि इंटर्न छात्र-छात्रायें भी मौजूद रहे।