जोधपुर के ई-मित्र केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
22 केन्द्रों पर अनियमितताएं पायी गई, 34 हजार 500 रुपए से अधिक का लगाया जुर्माना
जोधपुर। जिले में ई-मित्र केन्द्रों के संचालन में अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को जोधपुर में विभिन्न स्थानों पर संचालित ई-मित्र केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इनमें काफी अनियिमितताएं पाई गयी। इस पर विभाग ने 22 केंद्रों पर कार्रवाई करते हुए 34 हजार 500 रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक श्री मदनराज पुरोहित ने बताया कि ई-मित्र संचालकों के खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थी कि इनके द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि की वसूली की जा रही है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा टीमों का गठन कर आकस्मिक निरीक्षण करवाया गया।
उन्होंने बताया कि विभाग ने शिकारगढ़ मुख्य बाजार स्थित देवांशी ई-मित्र के कियोस्कधारक प्रेमाराम पर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने, अभद्र व्यवहार व जांच में सहयोग नहीं करने पर 5000 रुपए की शास्ति व 15 दिवस के लिए अस्थायी रूप से ई-मित्र को बन्द करना प्रस्तावित किया। शिकारगढ़ मुख्य बाजार स्थित यूसीसी ई-मित्र के कियोस्कधारक तिलोकचन्द पर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने, अभद्र व्यवहार व जांच में सहयोग नहीं करने पर 5000 रूपए की शास्ति व 15 दिवस के अस्थायी रूप से ई-मित्र को बन्द करना प्रस्तावित किया।
इसी प्रकार शिकारगढ़ मुख्य बाजार स्थित ई-मित्र के कियोस्कधारक विरेन्द्र सिंह पर दर सूची चस्पा नहीं होने, गलत पते पर कार्य करते पाये जाने पर 2500 रुपए राजधारा से ऑनलाइन शास्ति आरोपित की गई, रातानाड़ा कृष्ण मन्दिर स्थित ई-मित्र के कियोस्कधारक विक्रम सिंह चौहान पर गलत पते पर कार्य करते पाये जाने पर 1000 रुपए राजधारा से ऑनलाइन शास्ति आरोपित की गई।
महामंदिर तीसरी पोल स्थित रवि ई-मित्र के कियोस्कधारक पर दर सूची चस्पा नहीं होना, गलत पते पर कार्य करते पाये जाने पर 2500 रूपए राजधारा से ऑनलाइन शास्ति आरोपित की गई। डिगाडी श्री यादे माता मंदिर स्थित कमलेश विनायक ई-मित्र के कियोस्कधारक पर सर्विस देने से मना करने पर 500 रुपए ऑफलाइन शास्ति लगायी गई।
इसी प्रकार चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित बालाजी ई-मित्र के कियोस्कधारक पर दर सूची से अधिक राशि लेने पर द्वितीय जांच होने के कारण 30 दिवस तक अस्थायी रूप से बंद किया जाना प्रस्तावित किया गयां। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित गुरुकृपा ई-मित्र के कियोस्कधारक पर दर सूची चस्पा नहीं होने व जांच में सहयोग नहीं करने पर 1500 रुपए ऑफलाइन शास्ति लगाते हुए 15 दिवस तक अस्थायी रूप से बंद किया जाना प्रस्तावित किया गया।
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित गोरबंद ई-मित्र के कियोस्कधारक पर दर सूची चस्पा नहीं होने पर 1500 रुपए राजधारा से ऑनलाइन शास्ति आरोपित की गई। जूना खेड़ापति मन्दिर के सामने स्थित जम-जम ई-मित्र के कियोस्कधारक पर दर सूची से अधिक राशि लेने पर 5000 रुपए व गलत पते पर कार्य करने की शास्ति ऑफलाइन लगायी जानी प्रस्तावित की गई।
मसूरिया रामदेव मंदिर के आगे स्थित निहारिका ई-मित्र के कियोस्कधारक पर दर सूची से अधिक राशि लेने पर 500 रुपए शास्ति व 15 दिवस तक अस्थाई रूप से बंद किया जाना प्रस्तावित किया गया। पाल रोड सिलावटों का बास स्थित आयत ई-मित्र के कियोस्कधारक पर दर सूची से अधिक राशि लेने पर 500 रुपए शास्ति व 15 दिवस तक अस्थाई रूप से बंद किया जाना प्रस्तावित किया गया है।