बच्चों के लिए न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन
जोधपुर। नव वर्ष के प्रथम रविवार को ईसाई समुदाय के संडे स्कूल के बच्चों के लिए सेंट एंड्रयूज हॉल कमेटी द्वारा न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों के आकर्षण हेतु विभिन्न प्रकार के झूले तरह-तरह के गेम्स तथा रिफ्रेशमेंट और खाने पीने की वस्तुओं का भी इंतजाम किया गया था। रेव्ह क्रूस लॉयल ने प्रार्थना द्वारा कार्यक्रम का आगाज किया। श्री नवीन पॉल एवं संजीव बहादुर ने बताया कि सेंट एंड्रयूज हॉल कमेटी के सभी सदस्यों ने इसमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया जिससे कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हो सका। सेंट एंड्रयूज हॉल कोषाध्यक्ष श्री अमित बेंजामिन, सचिव श्री विजेश कुमार, श्री सैमुअल मैसी, श्री सैमसन मैसी श्री एंथोनी जॉन, श्री रवि जौन श्री अमित पॉल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया चर्च कोषाध्यक्ष श्री रॉबिंसन विलियम तथा सचिव श्री डेनिस एलेक्जेन्डर का भी सहयोग रहा। संडे स्कूल टीचर्स श्रीमती नीतिका मैसी, श्रीमती शिखा वी कुमार,श्रीमती सविता मानकी, श्रीमती अर्पिता विलियम, श्रीमती क्विनी राव, श्रीमती कोनीका विलियम, श्री अक्षय जोसेफ ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के गेम्स खिलाए तथा कार्यक्रम के दौरान बच्चों के खाने-पीने तथा खेलने का पूरा ध्यान रखा। म्यूजिकल चेयर बैलून रेस जलेबी रेस और भी तरह-तरह के खेलकूद तथा डांस पर बच्चों ने जमकर आनंद लिया।
बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खाने की वस्तुएं के स्टॉल्स भी लगाए गए थे उपस्थित सभी बच्चों को चॉकलेट तथा गिफ्ट हैंपर बांटे गए। बच्चों के चेहरे गिफ्ट व चॉकलेट पाकर खिल गए उनका उत्साह देखते ही बनता था अंत में चर्च के फादर क्रूस लॉयल ने प्रभु की प्रार्थना द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया