जोधपुर से रामलला की आरती के लिए 600 किलो घी 11 रथों में 108 कलश घी अयोध्या रवाना
रथों के साथ गौशाला के महर्षि संदीपनी महाराज भी अयोध्या के लिए रवाना हुए
जोधपुर।अयोध्या में अगले साल जनवरी में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। रामलला की पहली आरती के लिए जोधपुर से घी भेजा गया है।
देव दीपावली के दिन सोमवार को शुभ मुहूर्त में जोधपुर के बनाड़ स्थित श्रीश्री महर्षि संदीपनी राम धर्म गौशाला से 11 रथों में 600 किलो घी भेजा गया है। रथों को रवाना करने से पहले घी से भरे 108 कलशों की आरती की गई। गौशाला में भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। रथों के साथ गौशाला के महर्षि संदीपनी महाराज भी अयोध्या के लिए रवाना हुए।
श्रीश्री महर्षि संदीपनी राम धर्म गौशाला के संचालक महर्षि संदीपनी महाराज ने बताया- जनवरी 2024 में रामलला राम मंदिर में विराजेंगे। रामलला की आरती और हवन में हमारी गौशाला में तैयार घी का इस्तेमाल किया जाएगा। यह सौभाग्य की बात है कि जोधपुर से रामकाज के लिए घी भेजा है।
आज गौशाला से 11 विशेष रथ रवाना किए गए हैं। इन रथों को गौशाला में ही 6 महीने से तैयार किया जा रहा था। हर रथ पर 3.5 लाख रुपए लागत आई है। इन रथों में 108 स्टील के कलश रखे हैं, जिनमें कुल 600 किलो घी है। यह घी खास तौर से रामलला की पहली आरती और हवन के लिए ही हम 9 साल से तैयार करके इकट्ठा कर रहे थे।
बनाड़ गौशाला से दोपहर 3 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सजे-धजे रथ शोभायात्रा के रूप में रवाना हुए। हर रथ के साथ 3 सेवादार हैं। शोभायात्रा पावटा रोड होते हुए रात 9 बजे कायलाना स्थित भारतमाता मंदिर पहुंची। भारत माता मंदिर में यात्रा का रात्रि विश्राम है।
भारत माता मंदिर में मंगलवार सुबह 9 बजे आरती के बाद जोधपुर की सड़कों पर रथों की शोभायात्रा निकलेगी। यह यात्रा कालयाना से आखलिया चौराहा-रावण का चबूतरा-मेडिकल चौराहा-भगत की कोठी-झालामंड सर्कल होते हुए न्यू हाईकोर्ट तक जाएगी। वहां से 5 ट्रकों में सभी रथों को लोड कर पाली के लिए रवाना किया जाएगा। कई शहरों में इसी तरह शोभायात्रा करते हुए ये रथ करीब एक महीने में अयोध्या पहुंचेंगे।