पुष्करणा दिवस पर प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित

जोधपुर। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद शाखा जोधपुर द्वारा पुष्करणा दिवस के अवसर पर विवेक व्यास एसडीएम बालोतरा के विशिष्ट आतिथ्य, राकेश पुरोहित उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर के मुख्य आतिथ्य एवं राधे श्याम रंगा, उद्यमी एवं समाज सेवी की अध्यक्षता में महिला पी जी महाविद्यालय में प्रतिभाओ का व बुजुर्गो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।

परिषद के महामंत्री अमरचंद पुरोहित के आह्वान पर पुष्करणा दिवस जिंदाबाद के उदघोषणा से सम्पूर्ण सभागार गूँज उठा श्री पुरोहित ने अपने उदबोधन में कहा कि समाज में प्रतिभाओ की कमी नही है आवश्यकता है तो केवल उनके उचित मार्गदर्शन और तराशने की और समाज को अपना यह दायित्व पूरा करना चाहिए । आज के समय में विद्यार्थीयो को अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहना चाहिए । यह सफलता एक पड़ाव है मंजिल अभी दूर है ।
मुख्य अतिथी एस डी एम बालोतरा विवेक व्यास ने कहा कि छात्रों को नियमित एवम अनुसाशित दिनचर्या अपनाकर अपनी नींव मजबूत करनी चाहिए, नींव जितनी मजबूत होगी सफलता उतनी निश्चित होती जाएगी । समाज ने आपको आज जो सम्मान दिया है जीवन मे सफल होकर समाज के लिए कुछ कर के यह कर्ज आपको उतारना है।
उप रजिस्ट्रार विधि सहकारी समितियाँ जोधपुर राकेश पुरोहित ने अपने उदबोधन में कहा कि विध्यार्थीयो को लक्ष्य निर्धारित कर के उसको प्राप्त करने के लिए जी जान से जुट जाना चाहिए एवं तब तक नहीं रुकना चाहिए जब तक कि वह सफल न हो जाए ।असफलता से घबराकर रुकना नही है प्रयास करते रहना है । उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों की रूचि जानकर उन्हें प्रोत्साहित करें ।
उद्यमी एवं समाजसेवी राधेश्याम रंगा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को प्रतिभाओं का सम्मान करते रहना चाहिए जिससे कि विद्यार्थी प्रोत्साहित होते है और प्रोत्साहित व्यक्ति, उत्साहित होकर दुगनी गति से लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाता है । परिषद इसके लिए बधाई की पात्र है ।
इस अवसर पर सोमनाथ हर्ष द्वारकानाथ व्यास डॉक्टर ए डी पुरोहित विजय कृष्ण बिस्सा, श्रीकिशन जोशी, कृष्ण नारायण जोशी सुरेश किशन व्यास श्रीधर पुरोहित जनार्दन बिस्सा एवं सोमदत्त व्यास को न्याति वट से सम्मानित किया गया। समारोह में लगभग 150 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा समारोह में मृत्युंजय सेवा संस्था के पदाधिकारीयो का समाज के सहयोग से स्वर्गाश्रम के जीर्णोद्धार व समाज सेवा के लिए विशेष सम्मान किया गया । कार्यक्रम के सहसंयोजक व पूर्व उपनिदेशक जनसंपर्क विभाग आनंदराज व्यास ने आभार व्यक्त किया। संचालन भानू पुरोहित ने किया ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button