जेएलपीएल क्रिकेट कप 30 सितंबर से
खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू
जोधपुर। जोधपुर लीग प्रीमियर लीग क्रिकेट ( जेएलपीएल ) टूर्नामेंट 30 सितंबर से डीपीएस सर्कल स्थित स्पार्टन क्रिकेट ग्राउंड पर प्रारंभ होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 27 अगस्त से प्रारंभ कर दिया गया है। आयोजन सचिव अमीन खान एवं अनाराम भंवरिया ने बताया कि पहले रजिस्ट्रेशन करवाने वाले खिलाड़ीयों को प्राथमिकता दी जाएगी, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 सितंबर रखी गई है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चार टीमों के खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21 हजार एवं उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। लीजेंड्स लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में 30 साल से 48 साल तक के बीच के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के डे नाइट मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रति खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फीस तीन हजार पांच सो रखी गई है। प्रतियोगिता में प्रत्येक में मैच में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के लिए कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं, वहीं बेस्ट फील्डर एवं सबसे ज्यादा चौके एवं छक्के लगाने वाले खिलाड़ी के लिए भी कई आकर्षक उपहार रखे गए है।