विशनोई आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले विश्नोई समाज के सभी धार्मिक स्थलों पर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन
जोधपुर। विशनोई समाज को केन्द्र में आरक्षण को लेकर यज्ञ कर केंद्र सरकार को सद्बुद्धि मिले। प्रदेश भर में विशनोई समाज के धार्मिक स्थल समराथल,मुकाम नौखा बीकानेर, जाम्भोलाव धाम फलोदी, जम्भेश्वर मंदिर सोनडी बाड़मेर, खेजड़ली, जजीवाल धाम जोधपुर, जम्भेश्वर मंदिर पुर भीलवाड़ा सहित विश्नोई बाहुल्य क्षेत्रों में यज्ञ में आहुति कर केंद्र सरकार से मांग की हमारे समाज को ओबीसी में शामिल करें साथ में युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान चला कर के केंद्र सरकार को जागृत करने का कार्य शुरू किया।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह विश्नोई ने बताया कि विश्नोई समाज स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक शांति व धैर्य को चरितार्थ किया है क्योंकि हमारे समाज ने सदियों से पर्यावरण व वन्यजीवों के लिए त्याग किया है इसलिए केंद्र सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा नहीं ले अन्यथा समाज आगामी चुनावों में इनका हिसाब करेगा हमारी प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन है कि हमारे समाज की भावनाओं का सम्मान करें व केंद्र में समाज को आरक्षण दिलाने की कृपा करावे जिससे समाज सदियों तक आप का आभारी रहेगा।। इस मौके पर श्रीमंत शिवदास जी रूड़की , आचार्य गोवर्धनदास जी , आचार्य सच्चिदानंद जी लालासर साथरी, प्रेमदास जी जाबा, हिराराम जी पूर्व विधायक सांचौर, भाजपा नेता केके विश्नोई, डेयरी चेयरमेन रामलाल जी , संयोजक सहीराम जी, परसाराम जी खोखर, रामनिवास बुद्धनगर, डॉ सुनील तेतरवाल, ठे. भजनलाल मांजू, अशोक सिरमणडी, IFS बीआर भादू, सुरेन्द्र कुमार विश्नोई, ओमप्रकाश राव लोहावट, महेंद्र बेनीवाल, अभिषेक बांगड़वा, डा भाखरराम सारण, ठे. सुखराम बोला , बलदेव जी सोऊ रामडावास, जीवणराम गीला जाबा सहित हजारों लोगों ने विभिन्न धार्मिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए।