जोधपुर ऑटो रिक्शा यूनियन ने 51वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
सभी अतिथियों का साफा, माला व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया।
जोधपुर। जोधपुर ऑटो रिक्शा यूनियन का 51वां स्थापना दिवस समारोह मंडोर स्थित तन्हापीर दरगाह परिसर में यूनियन के अध्यक्ष उमराव खां ने नेतृत्व में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
यूनियन सचिव शहजाद अली ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशु धन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोलंकी थे। कार्यक्रम में शहर विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुंती देवडा, शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान, नरेश जोशी, अमरचंद पुरोहित, लियाकत अली रंगरेज, प्रतिपक्ष नेता गणपतसिंह चैहान, प्रो. अयूब खान, शेर मोहम्मद, इरफान बेली, छोटु उस्ताद, उस्ताद हमीम बक्ष सहित बडी संख्या में यूनियन सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर सभी अतिथियों का साफा, माला व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया।
शहर विधायक पंवार ने कहा कि ऑटो रिक्शा चालकों की समस्याओं के समाधान के लिए मैं हर समय तैयार हॅू। उन्होंने चालकों की समस्याओं की शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंदसिंह सोढा ने आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया। समारोह में निजामुदीन अब्बासी, मोईनुदीन अंगारा, बाबुलाल खींची, विनोद शर्मा, ताज मोहम्मद, विमलेश बोराणा, बुदु बेलिम, जफर तौसिफ, सलीम सैयद, बाबु, निशान, हारून भाई, मिसरूदीन, सरयार खां मेहर आदि का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन बाबु खां अब्बासी ने किया।