जोधाणा जागरुक मंच ने 11000 तिरंगा वेज वितरण किए
जोधपुर। नवीन जोधाणा जागरुक मंच संस्थान के संस्थापक साजिद खान ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजीव गांधी स्टैचू के पास 11000 तिरंगा चिन्ह वितरण किए गए एवं आते जाते राहगीरों को लड्डू बांट स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी।
साजिद खान ने बताया कि इस मौके पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, अध्यक्ष सलीम खान,महापौर कुंती देवड़ा,विधायक का मनीषा पवार, क़ाज़ी अब्दुल वाहिद,विनोद आचार्य जी,इकबाल अली रंगरेज,जगद नारायण जोशी, अमित कुमार शर्मा, अरविंद गहलोत, मोहम्मद इमरान, उम्मेद सिंह आर्य,नसीम अली, इरफान कुरैशी, शौकत, मोहम्मद सलीम,आसिफ नूरी ,इकबाल नूरी, हमीम बक्श, इस्माइल रंगरेज, हमीद खान,जमाल खान, शकील अहमद, मोहम्मद अली, मोहम्मद अकरम, इमरान, आदिल, उस्मान, अश्फाक, आरिफ राठोड़ नईम खान, मोहम्मद इख्लास,आदि को सम्मानित किया।
प्रोग्राम के अंत में अध्यक्ष इमरान कुरेशी ने सबका धन्यवाद दिया।