उम्मेद स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस समारोह के कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास हुआ
जोधपुर। स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त, मंगलवार की सुबह श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास रविवार को सहायक कलेक्टर डॉ.प्रियंका बिश्नोई के निर्देशन में हुआ।
इस दौरान् स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत ध्वजारोहण के उपरान्त होने वाले मार्च पास्ट व सलामी, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग की ओर से आयेजित होने वाले आकर्षक और अभिनव कार्यक्रमों, विभिन्न विद्यालयों द्वारा सामूहिक व्यायाम, लेजियम एवम डंबल्स की प्रस्तुति, रोचक प्रस्तुतियों, पुलिस बैंड व छोटे बच्चों द्वारा विशेष बैण्ड प्रस्तुति, बालिकाओं द्वारा सामूहिक देश भक्ति नृत्य आदि सभी कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास हुआ।
इसके उपरान्त सहायक कलक्टर डॉ. प्रियंका विश्नोई ने सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।