आदर्श विकासात्मक शिक्षण संस्थान में ओरएिनटेंशन सम्पन्न
जोधपुर। कमला नेहरु नगर स्थित आदर्श विकासात्मक शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में शिक्षा के लक्ष्य पर ध्यान केंन्द्रित करने हेतु महाविधालय के सचिव ओम प्रकाश विश्नोई की उपस्थिती में विधार्थियों को उनके विषय के चयन की जानकारी देने हेतु आॅरिएनटंेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समस्त काॅलेज स्टाॅफ की उपस्थिति में विधार्थियों को सही विषय का चयन करने व उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्षन दिया गया। जिसके तहत बी.एस.सी., बी.ए. तथा बी.सी.ए. की कक्षा निरंतर रुप से 16 अगस्त से प्रारभ्भ करने की जानकारी दी गई। अंत में महाविधालय के प्राचार्य डाॅ नीरज कुमार बिजलानी के धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।