न्यू नेशनल मोटर्स का भव्य शुभारम्भ

एक ही छत के नीचे ग्राहकों मिलेगी बेहतर सर्विस : रियाज खान

जोधपुर। सूर्यनगरी न्यू नेशनल मोटर्स, नसरानी पेट्रोल पम्प के पास शुक्रवार  सुबह 11 बजे फीता काटकर भव्य शुभारम्भ किया गया।
मैनेजर अरबाज भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि सूर्यनगरी पहला न्यू नेशनल मोटर्स सर्विस सेन्टर नसरानी पेट्रोल पम्प के पास, बोरानाडा रोड पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे भव्य शुभारम्भ फीता काटकर किया गया।
मोहित सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर शहर के पहला सर्विस सेन्टर जहाँ सभी कम्पनियों पेट्रोल व डिजल सीआरडीआईकारो की रिपेयरिंग व डेन्टिंग, पेन्टिंग, वायरिंग सुविधा मिलेगी। ग्राहकों को सर्विस के लिए इधर-उधर भटकने अब आवश्यकता नहीं होगी। इस दौरान रियाज खान मुल्लाजी ने कहा की न्यू नेशनल मोटर्स जहां ग्राहकों एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलेगी। उद्घाटन अवसर पर प्रेमसुख परिहार, अब्बासी समाज के जिलाध्यक्ष रियाज खान मुल्लाजी, निजामुद्दीन्न भाटी, गुलाम मोहम्मद, उस्ताद हमीम बक्ष, इंसाफ भाईजान, फिरोज खान, अजीज पठान, फारूख खान सहित कई गणमान्य लोगों शिरकत की।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button