चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन वितरण आरंभ
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ जिलास्तरीय कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत
जोधपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बिड़ला सभागार में ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ का शुभारम्भ किया और मुख्यमंत्री चिरंजीवी परिवार की महिला मुखियाओं को स्मार्टफोन व इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ सिम का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने ‘ए डिजिटल सखी बुक’ लॉन्च की और राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया।
जोधपुर में डीआरडीए हॉल में हुआ मुख्य कार्यक्रम
इस अवसर पर डीआरडीए सभागार में राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, महापौर (उत्तर) श्रीमती कुन्ती देवड़ा परिहार, उपमहापौर श्री अब्दुल करीम जानी श्री जसवंत सिंह कच्छवाहा, श्री नरेश जोशी, श्री सलीम खान, संभागीय आयुक्त श्री बीएल मेहरा, जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा, नगर निगम आयुक्त (उत्तर एवं दक्षिण) श्री अतुल प्रकाश एवं श्री उत्सव कौशल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री एमएल पुरोहित एवं उप निदेशक श्री महेंद्र चौधरी सहित जनप्रतिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।