पंचारिया के जन्मोत्सव पर समारोह में संतों, जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर दी बधाईया

जन्मोत्सव के दौरान रक्तदान, चिकित्सा जांच शिविर में उमड़े आमजन की निशुल्क जांच

जोधपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं मुख्य सचेतक  नारायणलाल पंचारिया के जन्मोत्सव का कार्यक्रम कल सूरसागर बाईपास स्थित डूंगरिया महादेव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया जिसमे सुबह  देवाधिदेव भगवान विश्वनाथ का सहस्त्रघट अभिषेक, आरती एवं महाप्रसादी का एव देर रात तक प्रसिद्ध भजन कलाकार संजय पंचारिया द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम  आयोजित किया गया।
समारोह में सन्त समाज से स्वामी शिवस्वरुपानन्द महाराज, महन्त कमलानन्द पुरी महाराज पंचदशनाम जूना अखाड़ा, आचार्य रामविलास शुक्ला महाराज, सन्त  राधेश्याम महाराज बड़ा रामद्वारा चाँद पोल, संवित  कैलाशचन्द्र जोशी महाराज, स्वामी भूमानन्द सरस्वती महाराज, सन्त खींयाराम महाराज, सन्त उमानन्द सरस्वती महाराज, खाचरोद (मध्य प्रदेश) के बगलामुखी शान्तिपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानन्द तीर्थ, साध्वी स्वाती गिरी वृन्दावन ने कार्यक्रम में आकर पंचारिया को दीर्घायु आशीर्वाद प्रदान किया।
समारोह में पूव नरेश गजसिंह, पूर्व मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, सूरसागर विधायिका श्रीमती सूर्यकांता व्यास, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, जालोर विधायक और मुख्य सचेतक भा.ज.पा. विधायक दल श्री जोगेश्वर गर्ग, पूर्व जेडीए चेयरमेन प्रो. महेन्द्रसिंह राठौड़, पूर्व आरपीएससी चेयरमेन डॉ. शिवसिंह राठौड़, पूर्व मंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल, पूर्व मंत्री एवं सासंद जसवन्त विश्नोई, पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, पूर्व विधायक शेरगढ़  बाबुसिंह राठौड़, पूर्व विधायक लूणी जोगाराम पटेल, विधायक प्रत्याशी जोधपुर शहर अतुल भंसाली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एबीवीपी हेमन्त घोष, भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, भाजपा जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल, पूर्व भाजपा बाड़मेर जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, पूर्व प्रदेश सह संयोजक पीयूष डोसी, जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल, जिला महामंत्री डॉ. सोहन चौधरी, भाजपा जयपुर के व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक गोविन्द अग्रवाल, भीलवाड़ा नगर परिषद से पार्षद भगवतीप्रसाद शर्मा, पार्षद लवकुमारजोशी, नगर पालिका बेगू, चित्तौड़ के पूर्व चैयरमेन  कैलाश शर्मा, बेगू, चित्तौड़ अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय भारद्वाज, पूर्व आयकर कमिश्नर  केआर मेघवाल और भाजपा जोधपुर शहर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कच्छवाहा उपस्थित रहे।
जन्मोत्सव आयोजन समिति के संयोजक  जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के पूर्व अधिष्ठाता श्री रमन कुमार दवे ने बताया कि इस अवसर पर  इसके साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 630 लोगों की स्वास्थ्य की जाँच, नेत्र जाँच शिविर में 515 लोगों की जाँच की गई व 350 लोगों को नि:शुल्क चश्में वितरीत किये गए, दंत जाँच शिविर में 259 लोगों की जाँच की गई। इन शिविरों में सभी लोगों को नि:शुल्क दवाईयां वितरीत की गई। विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 751 रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को उपहार स्वरुप हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के सहसंयोजक भाजपा जोधपुर शहर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मसिंह चौहान ने बताया कि रक्त संग्रहण हेतु मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल, उम्मेद अस्पताल और रोटरी क्लब जोधपुर के ब्लड बैंक कार्मिक उपस्थित रहे। नेत्र जांच शिविर में जोधपुर के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक एवं पर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष जोशी ने सेवाएँ दी। स्वास्थ्य जांच शिविर में सेवानिवृत वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.कानसिंह कच्छावाह और दंत जांच शिविर में दंत चिकित्सक डॉ.अभिमन्यु शर्मा की सेवाएं उपलब्ध रही। इसके अलावा मारूति डायग्नोस्टिक जांच सेंटर के नसिंग आफिसर राकेश पंचारिया के सानिध्य में ब्लड प्रेशर, बी.एम.आई., हीमोग्लोबिन, कैल्शियम, केलोस्ट्रॉल एवं ब्लड शुगर आदि की नि:शुल्क जाँच की गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button