निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का मौका निरीक्षण
जेडीसी देवेन्द्र कुमार द्वारा उचियारड़ा एवं विवेक विहार योजना में
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त देवेन्द्र कुमार द्वारा मंगलवार, 01 अगस्त को उचियारड़ा में 10 एमएलडी एवं विवेक विहार आवासीय योजना में 15 एमएलडी परिशोधन क्षमता के निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमंेट प्लांट का मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निदेशक अभियांत्रिकी महेन्द्र सिंह पंवार, अधीक्षण अभियन्ता अरविन्द माथुर, अधिशाषी अभियन्ता बंशीधर पुरोहित, सहायक अभियन्ता दिनेश व्यास, महेन्द्र गुर्जर, कनिष्ठ अभियन्ता बेला गहलोत सहित संवेदक फर्म स्टेण्डर्ड इन्फ्राटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के प्रतिनिधि सुनिल रेड्डी मौजूद रहे।
अधिशाषी अभियन्ता बंशीधर पुरोहित ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा उचियारड़ा में 19.90 करोड़ की लागत से 10 एमएलडी एवं विवेक विहार आवासीय योजना में 25.20 करोड़ की लागत से 15 एमएलडी परिशोधन क्षमता के सीवरेज ट्रीटमंेट प्लांट का निर्माण करवाया जा रहा है। जेडीसी देवेन्द्र कुमार द्वारा निरीक्षण के दौरान दोनो एसटीपी पर सम्पवेटवेल और एसबीआर टैंक के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए। सीवरेज ट्रीटमंेट प्लांट्स के सिविल वर्क के तहत् एडमिन बिल्डिंग एवं क्लोरिन बिल्डिंग का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है, साथ ही मैकेनिक्ल एवं इलेक्ट्रिकल वर्क के तहत् प्लांट यूनिट से संबंधित पम्प, ब्लोअर, डीजीसेट, सेन्ट्रीफ्युज पम्प मौके पर प्राप्त हो चुके है। आयुक्त द्वारा संवेदक को मैकेनिक्ल एवं इलेक्ट्रिकल कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए। आयुक्त द्वारा मानसून के मद्देनजर सीवरेज ट्रीटमंेट प्लांट के नजदीक वृक्षारोपण करने के भी निर्देश प्रदान किए गए।